धमतरी

सर्वआदिवासी समाज का बेमुद्दत धरना-प्रदर्शन शुरू
21-Jul-2021 6:23 PM
सर्वआदिवासी समाज का बेमुद्दत धरना-प्रदर्शन शुरू

एसडीएम को राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 21 जुलाई।
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले हो रहे प्रदेश व्यापी विभिन्न संवैधानिक मांगों एवं स्थानीय मांगों को लेकर हो रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन ब्लॉक मुख्यालय नगरी के रावण भाटा मैदान में शुरू हुआ। जिसमें सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारीगण, महिला प्रभाग, युवा प्रभाग एवं क्षेत्र के किसान, युवा, मजदूर सम्मिलित हुए । पदाधिकारियों ने हुंकार भरते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में आने वाली हर सरकार आदिवासियों को उपेक्षित करते आ रही है। एससी -एसटी पदोन्नति आरक्षण को खत्म करने जा रही है जिसे तत्काल बहाल करें। 

सिलेगर में हुए निर्दोष आदिवासियों की जघन्य हत्याकांड में मारे गए आदिवासियों को 50 -50 लाख तथा घायलों को पांच-पांच लाख की मुआवजा राशि तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। आदिवासियों के ऊपर बढ़ रहे अत्याचार और निर्दोष आदिवासियों की हत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस मामले में ना पिछला सरकार आदिवासियों के हित में काम किया और ना ही यह सत्ताधारी पार्टी जिन्होंने आदिवासियों को लुभावने वादे करके सत्ता में तो आए, लेकिन शासनकाल के आधा वर्ष बीत जाने के बाद भी आदिवासियों के हित में काम अब तक नजर नहीं आ रहे हैं। कोई भी पार्टी हो आदिवासियों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है, जिससे आदिवासी समाज में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सत्ताधारी पार्टी के द्वारा आदिवासियों के हित में पेसा कानून, वन अधिकार जैसे लुभावने वादे किए थे, लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ, बल्कि इसके बदले में आदिवासी छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति को बंद करने का प्रावधान नजर आ रहा है। 

पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर अपने विभिन्न संवैधानिक मांगों को रखते हुए सरकार की गलत नीतियों का जमकर निंदा की। सभा स्थल में संबोधन के बाद एसडीएम कार्यालय में जाकर राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। मांग पूरी नहीं होने पर विधानसभा घेराव करने की रणनीति बनी। 

जिसमें संरक्षक श्रवण मरकाम, संरक्षक कुंदन साक्षी, उमेश देव अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज नगरी, रामप्रसाद मरकाम वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला धमतरी, उपाध्यक्ष छेद प्रकाश कौशिल,के.आर बोरघरिया, दयाराम नेताम, संतोष गंगेश कोषाध्यक्ष, प्रमोद कुंजाम जिलाध्यक्ष युवा प्रभाग, संत कुमार नेताम ब्लाक युवा प्रभाग अध्यक्ष, हिमांशु मरकाम, दिनेश मंडावी, नरसिंग मरकाम युवा प्रभाग कोषाध्यक्ष, महेंद्र नेताम, शत्रुघ्न साक्षी, पोखन नेताम संगठन मंत्री युवा प्रभाग, वेद प्रकाश मंडावी महासचिव युवा प्रभाग, दीपेश नाग, चन्द्र प्रकाश मरकाम, तरुण धु्रव, अरविंद नेताम, पवन देव, तानुज चन्द्र धु्रव, दीपक नेताम, ब्रह्मानंद मरकाम, बलराम कुंजाम, नूतन कुंजाम, पूरनलाल नेताम, जितेंद्र ठाकुर, पुरन नेताम, टीकम नेताम, शशांक भाई, राकेश कुंजाम, पीयूष कुंजाम, महेंद्र मरकाम, सतीश, जितेंद्र ठाकुर, नारद मंडावी, तेजप्रभा धु्रव, महिला प्रभाग अध्यक्ष बुद्धनती नेताम, बिंदा नेताम, सत्यवती नेताम, मुक्तेश्वरी नेताम, पुरुषोत्तम कावरे समेत युवा प्रभाग एवं समाज के नागरिक एवं महिला प्रभाग बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। सभा का संचालन तानुजचंद्र धु्रव के द्वारा किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news