गरियाबंद

ग्रामीण के घर छापा, चिरान जब्त
21-Jul-2021 6:24 PM
ग्रामीण के घर छापा,  चिरान  जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 जुलाई। 
वन विभाग द्वारा सर्च वारंट लेकर ग्राम तंवरबाहरा के एक मकान में छापामार करवाई कर बेशकिमती लकड़ी सहित लकड़ी चीरने के काम आने वाली आरा व बढ़ाई का समान जब्त किया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार वनों से अवैध कटाई रोकने अभियान तहत  वनमण्डलाधिकारी गरियाबद के मार्गदर्शन में मंगलवार को  वन परिक्षेत्र अंतर्गत  ग्राम  तंवरबाहरा में उप वन मंडल अधिकारी मनोज चंद्राकर द्वारा सर्च वारंट जारी कर शीतल धु्रव के मकान पर छापेमारी दौरान  साल, बीजा, सागौन प्रजाति के लकड़ी एवं लकड़ी चीरने का आरी, बढ़ई समान जब्त किया गया। जिसका अनुमानित कीमत 25000 बताया गया हैं।

उक्त कार्रवाई में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी एस एन वर्मा, गरियाबंद सहायक परिक्षेत्र अधिकारी लोकेश चौहान बारूका, वनरक्षक दाऊलाल मांडले, टेमन प्रसाद दुबे, देवशरण कश्यप, जानकी धु्रव, इंदुमती चौहान शामिल थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news