धमतरी

पटवारी द्वारा 26 एकड़ पैतृक कृषि भूमि को चढ़ाया बेटे के नाम
21-Jul-2021 6:30 PM
पटवारी द्वारा 26 एकड़ पैतृक कृषि  भूमि को चढ़ाया बेटे के नाम

उसी भूमि को बंधक रखकर बैंक से लिया लाखों का लोन 

राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 जुलाई।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने चिटफंड, पुलिस अधीक्षक  के संज्ञान में थाना रुद्री में विगत वर्ष पटवारी एवं उसके पुत्र द्वारा धोखाधड़ी कर कृषकों की पैतृक भूमि अपने नाम चढ़वाकर बैंक से लाखों रुपए लोन लेने एवं अपराध पंजीबद्ध होने के बाद फरार होने संबंधी लंबित मामला आया। जिसमें थाना प्रभारी रुद्री को त्वरित कार्यवाही कर फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु निर्देशित किये।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी रामजी धु्रव पिता मनबोधी निवासी बेंद्रानवागांव थाना रुद्री जिला धमतरी की ग्राम बेंद्रानवागांव में स्थित पैतृक कृषि भूमि को वर्ष 2017 में रुद्री हल्का में पदस्थ रहते हुए पटवारी राम भगत पैकरा ने उनकी 22 एकड़ पैतृक कृषि भूमि को बिना किसी विक्रय, दान व हस्तांतरण किए योजनाबद्ध तरीके से राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ व कूटरचना करते हुए अपने पुत्र आशीष पैकरा के नाम दर्ज कर दिया।

इसी प्रकार प्रार्थी संजय शुक्ला पिता स्वर्गीय फणेन्द्र भूषण शुक्ला निवासी रिसाई पारा धमतरी की ग्राम बेंद्रानवागांव पटवारी हल्का नंबर 18/24 में खसरा नंबर 184 रकबा 1.63 हेक्टेयर कृषि भूमि को बिना किसी विक्रय, दान व हस्तांतरण किए योजनाबद्ध तरीके से राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ व कूटरचना करते हुए अपने पुत्र आशीष पैकरा के नाम दर्ज कर दिया। 

आरोपी पटवारी राम भगत पैकरा के पुत्र आशीष पैकरा ने अपराधिक षडय़ंत्रपूर्वक उक्त कृषि भूमि को अभनपुर बैंक में बंधक रखकर 3700000/- रुपए का लोन लेकर धोखाधड़ी किया गया। इस संबंध में आरोपी पटवारी राम भगत पैकरा व उसके पुत्र आशीष पैकरा के विरुद्ध थाना रुद्री में धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी पटवारी राम भगत पैकरा एवं उसका पुत्र आशीष पैकरा अपराध कायमी के बाद से लगातार फरार थे, जिनकी हरसंभव स्थानों में पतासाजी की जा रही थी। विवेचना क्रम में दस्तावेजी साक्ष्य संकलित किया गया, साथ ही साइबर सेल के माध्यम तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर पता तलाश हेतु मुखबिर भी लगाया गया।

पुलिस टीम के द्वारा दीगर जिला महासमुंद के थाना कसडोल अंतर्गत ग्राम नारायणपुर के पास आरोपी आशीष पैकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। अपराध जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी आशीष पैकरा (21) रुद्री जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। मामले में आरोपी पटवारी राम भगत पैकरा फरार है जिसकी हर संभावित स्थानों में पतासाजी की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news