बलौदा बाजार

टैक्स की चोरी करते दुकानों में पहुंचाई जा रही शराब-भाजपा
21-Jul-2021 6:53 PM
टैक्स की चोरी करते दुकानों में पहुंचाई जा रही शराब-भाजपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 जुलाई।
भाजपा नेताओं का कहना है कि पूरे प्रदेश में सभी शासकीय शराब दुकानों में 50 प्रतिशत से ज्यादा देशी शराब टैक्स की चोरी करते हुए अवैध रूप से पहुंचाई जा रही है।  भाजपा नेताओं ने कहा है कि इस पर अगर कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी सडक़ से सदन तक की लड़ाई लड़ेगी।

भाजपा नेता अनिल पांडेय व भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील यदु(गोलू) ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा को इस विषय की जानकारी मिलने के उपरांत ही उन्होंने इसकी जानकारी सिमगा थाना प्रभारी को दी। आधे घंटे तक पुलिस विभाग के किसी व्यक्ति के न पहुंचने पर विधायक शिवरतन शर्मा स्वयं शराब दुकान सिमगा पहुचे। सुनील यदु ने बताया कि भाटापारा से निकलते समय मार्ग से ही जिला पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी भाटापारा को दूरभाष कर विधायक ने इस विषय की जानकारी दी और यह भी बताया कि थाना प्रभारी सिमगा को इसकी जानकारी दे दी गई है। 

अनिल पांडेय ने बताया कि विधायक शर्मा के देशी मदिरा दुकान पहुंचने के 1 घंटे बाद तक भी पूर्ण जानकारी होते हुए भी उक्त दुकान में आबकारी विभाग व पुलिस विभाग का कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा था। इसके बाद जिले के उच्च अधिकारियों को विधायक शर्मा द्वारा चेतावनी दी गई कि अगर 10 मिनट के अंदर यह शराब नहीं पकड़ी गई तो हम चक्काजाम करेंगे।

भाजयुमो अध्यक्ष सुनील यदु ने बताया किजब कुछ समय बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चक्काजाम करने के पश्चात विधायक की कलेक्टर से बात हुई और उन्होंने पुलिस व आबकारी विभाग को आदेशित कर भेजा तब जाकर आबकारी अधिकारी दुकान में पहुचे तथा 310 पेटी शराब को स्कैन करवा के देखा जो स्कैन नहीं हुई। वहीं स्कैन मशीन की चेकिंग हेतु एक दिन पूर्व दुकान में आई शराब की पेटी को चेक किया गया जिसमें वह मशीन काम कर रही थी, मतलब मशीन सही थी। 

वाहन चालक के पास कोई परमिट नही ंथा। इस आधार पर आबकारी विभाग ने पंचनाम तैयार किया तथा गाड़ी पुलिस को सुपुर्द की। भाजपा नेता अनिल पांडेय ने बताया कि उसी दिन रात्रि 10 बजे जिले सहायक आबकारी अधिकारी सिमगा थाने से परमिट वाली शराब है कहकर लिखकर दिया और गाड़ी को थाने परिसर से वापस ले गए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news