बलौदा बाजार

जिले के 1709 स्कूलों में संचालित हो रहा है मोहल्ला क्लास संक्रमण से मुक्त स्कूली बच्चे हो रहे लाभांवित
21-Jul-2021 6:54 PM
जिले के 1709 स्कूलों में संचालित हो रहा है मोहल्ला क्लास संक्रमण से मुक्त स्कूली बच्चे हो रहे लाभांवित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार 21 जुलाई 
राज्य शासन के निर्देश पर जिलें में मोहल्ला क्लास का संचालन जोर शोर से प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत जिले के 1709 स्कूलों में मोहल्ला क्लास की शुरूआत कर दी गयी है।कोरोना वायरस संक्रमण के कारण विगत 17 माह से विद्यालय बंद है। जिसके कारण घरों में रहते हुए बच्चों को पढऩे लिखने और सीखने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने सभी शिक्षकों से अपील किये कि वे बच्चों को मोहल्ला क्लास के माध्यम से कोविड नियमों का पालन करते हुए अध्यापन जारी रखें। कलेक्टर के इस अपील से शिक्षकों को बल मिला और अब जिले के 2 हजार 77 शालाओं में से 1709 शालाओं में मोहल्ला क्लास की शुरूवात होने लगी है।।जिन शालाओं में परिस्थितिवश मोहल्ला कक्षा का संचालन नही हो पा रहा है। उन शालाओं के शिक्षकों ने आनलाईन कक्षा के माध्यम से अध्यापन जारी रखा है। जिले के अधिकांश गांवों में पारा मोहल्ला के माध्यम से अध्यापन कार्य संचालित होने से पालकगण प्रसन्नता व्यक्त कर रहे है। संस्था प्रमुखों के द्वारा बताया गया कि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक आयोजित कर समिति के सहयोग से शिक्षको एवं शिक्षा सारथियों के द्वारा मोहल्ला कक्षा संचालित की जा रही है। पालकों से समिति द्वारा आग्रह किया जा रहा है कि पालक अपने बच्चों को मोहल्ला कक्षा मे अधिकाधिक संख्या में पढऩे भेजें। गांव के कुछ पढ़े लिखे युवाओं, गृहणियों द्वारा भी शिक्षा सारथी के रूप में मोहल्ला कक्षा संचालन में आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। मोहल्ला कक्षा के संचालन का अवलोकन संकुल,विकासखण्ड,जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। समय -सीमा की बैठक में कलेक्टर महोदय ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किये है कि वे जब भी गांवों में भ्रमण करें तो मोहल्ला कक्षा संचालन का निरीक्षण अवश्य करें। जिले के मोहल्ला कक्षाओं में वर्तमान में सेतु पाठ्यक्रम का अध्यापन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पिछली कक्षा के सारांश की पुनरावृत्ति का अध्यापन किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा बताया गया कि सेतु पाठ्यक्रम जुलाई अंत तक पूर्ण कर लिया जावेगा। कक्षा छ: से नौ तक मोहल्ला क्लास में चार विषयों क्रमश: हिन्दी, अंग्रेजी,गणित व विज्ञान पर निखार कार्यक्रम के माध्यम से अध्यापन जारी है। जिले में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम माह मार्च 2021 से माताओं द्वारा किया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्ड से चुने हुए महिला शिक्षकों को राज्य स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद इन प्रशिक्षको द्वारा प्राथमिक स्तर के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। जिसके माध्यम से गांव स्तर पर माताओं को प्रशिक्षण का कार्य निरंतर जारी है। अंगना म शिक्षा आठ वर्ष तक के आयु के बच्चों के लिये बहुत ही लाभदायी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news