बलौदा बाजार

ग्राहक बनकर आये दो युवकों ने किए डेढ़ लाख से अधिक के जेवरात पार
21-Jul-2021 7:05 PM
ग्राहक बनकर आये दो युवकों ने किए डेढ़ लाख से अधिक के जेवरात पार

भाटापारा, 21 जुलाई। शहर से 5 किलोमीटर दूर ग्राम तरेंगा मे स्थित एक ज्वेलर्स दुकान से दो अज्ञात व्यक्तियों ने जेवर खरीदी का झांसा देकर दुकान से लगभग 1 लाख 60 हजार रूपये के जेवरात लेकर फरार हो गये। उक्त संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तरेंगा गांव मेें ज्वेलर्स नरेश सोनी की दुकान पर मोटरसायकल सवार दो ग्राहक पहुंचे, यहां पर उन्होने अलग अलग तरीके के जेवरात खरीदने की बात कहते हुये दुकान में बैठे पिता व पुत्री को उलझाये रखा कुछ जेवरात देखने के बाद उन्होने नये किस्म की जेवरात देने की मांग की जिस पर ज्वेलर्स ने कहा कि यह जेवरात वह भाटापारा से लाकर दे सकता है। इस बात पर ज्वेलर्स अपने दुकान से लगे घर कपडा बदलने गया दुकान में उसकी पुत्री कुलेश्वरी सोनी से अज्ञात ग्राहकों ने जेवरात की अन्य सामग्री को फिर से दिखाने की बात कहते हुये स्टील की पेटी में रखे हुये जेवरात को लेकर फरार हो गये। अज्ञात युवकों ने उक्त ठगी की घटना इतनी फूर्ति से अंजाम दिया की ज्वेलर्स जब तक दुकान पहुंचा तब तक वे फरार हो चुके थे, हालांकि मोटरसायकल से भागते हुये उक्त युवकों का पीछा कुछ हद तक ज्वेलर्स की पुत्री ने किया, लेकिन वे आंख मे धूल झौंककर वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गये। थक हारकर ज्वेलर्स ग्रामीण थाना पहुंचा व घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर चोरों की पतासाजी शुरू कर दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news