बिलासपुर

बिलासपुर एयरपोर्ट से महानगरों की सीधी हवाई सेवा प्रारंभ करने सिंधिया को पत्र
21-Jul-2021 7:21 PM
बिलासपुर एयरपोर्ट से महानगरों की सीधी हवाई सेवा प्रारंभ करने सिंधिया को पत्र

बिलासपुर, 21 जुलाई। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति बिलासपुर ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर मांग की है कि सुबह के समय बिलासपुर से दिल्ली सीधी विमान सेवा शुरू की जाए। साथ ही बिलासपुर से भोपाल होते हुए मुंबई की हवाई सेवा, इंदौर से बिलासपुर होकर कोलकाता की तथा बिलासपुर से हैदराबाद होकर बेंगलुरु की हवाई सेवा शुरू की जाए।

 

समिति की ओर से लिखे गए पत्र में सुदीप श्रीवास्तव ने कहा है कि उपरोक्त हवाई मार्गों को उड़ान 4.1 योजना में शामिल करने की मांग की गई थी, परंतु नहीं किया गया। बिलासपुर एयरपोर्ट से एटीआर 72 और बंबाडियर क्यू 400 विमान अभी संचालित हो सकते हैं। इस एयरपोर्ट को आईएफआर नाइट लैंडिंग और बड़े विमानों के लायक 4सी श्रेणी में भी अपग्रेड करने के लिए धनराशि स्वीकृत करने की आवश्यकता है। हालांकि वर्तमान में ही बिलासपुर से सभी महानगरों तक दिन के समय एटीआर 72 और मुंबई क्यू 400 विमानों का संचालन हो सकता है।

पत्र में सिंधिया को याद दिलाया गया है कि करीब 30 वर्ष पहले स्वर्गीय माधवराव सिंधिया ने रेल मंत्री रहते हुए बिलासपुर रेलवे स्टेशन को नई बिल्डिंग तथा महानदी व अमरकंटक एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की सौगात दी थी। छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से अलग हुआ राज्य है, इसलिए उम्मीद करते हैं कि यहां के प्रति आप की संवेदनशीलता मध्यप्रदेश जैसी ही होगी। वर्तमान में बिलासपुर एयरपोर्ट से 3सी वीएफआर श्रेणी के तहत उड़ानों का संचालन हो रहा है। बाद में अतिरिक्त उड़ानों की बड़ी संभावना है। फिलहाल यहां से सप्ताह में 4 दिन बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली और सप्ताह में 4 दिन बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए दिल्ली के लिए उड़ानों का संचालन अलायंस एयर एटीआर 72 विमान से किया जा रहा है। कोरोना काल होने के बावजूद जून 2021 में बिलासपुर एयरपोर्ट से 2334 यात्रियों ने सफर किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news