कोरिया

340 बोरे चावल, पंचनामा में 34 बोरे
21-Jul-2021 8:08 PM
 340 बोरे चावल, पंचनामा में 34 बोरे

   एसडीएम ने बाबू को हटाया, मांगा जवाब    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 21 जुलाई। कोरिया जिले के सोनहत जनपद क्षेत्र में विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्थित उचित मूल्य दुकानों की जांच में गड़बड़ी का मामला  सामने आया है। बाबू और गार्ड ने दुकान की जांच की 340 बोरे चावल को 34 बोरे लिखकर पंचनामा बनाया, दूसरी जांच खाद्य अधिकारी ने की तो 309 बोरे मिले, तीसरी जांच आरआई ने की तो खाद्य अधिकारी से मेल खाई। मामले की जानकारी लगते ही एसडीएम सोनहत ने बाबू को कारण बताओ नोटिस भेज कर जवाब मांगा है और उसे एसडीएम कार्यालय से हटा दिया है।

इस संबंध में सोनहत एसडीएम प्रशांत कुशवाहा ने बताया कि रामगढ़ में जब मैं पहुंचा तो एक ग्रामीण मुझसे अपनी समस्या बताने लगा और बाबू और गार्ड दुकान के अंदर जाकर देख कर आए थे। उसके बाद रामगढ़ उचित मूल्य दुकान के मामले में मेरे द्वारा खाद्य निरीक्षक से जांच करवाई गई, फिर जब दो-दो अलग अलग आंकड़े आए तो फिर तीसरी जांच आरआई से करवाई गई, अब बाबू से जवाब मांगा गया, कई उचित मूल्य दुकानों से इस प्रकार की शिकायत मिल रही थी, उसे एसडीएम कार्यालय से तहसील कार्यालय भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार रामगढ़ में जाति निवास बनाने के लिए लगाए गए शिविर में सोनहत एसडीएम के साथ बाबू और गार्ड उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान एसडीएम से एक ग्रामीण अपनी समस्या बताने लगा तो वे अपने वाहन के पास उचित मूल्य दुकान के बाहर खड़े रहे और एसडीएम कार्यालय का बाबू व गार्ड उचित मूल्य दुकान के अंदर जांच करने गये। तब उचित मूल्य दुकान के अंदर 170 क्विंटल चावल 340 बोरी में रखे गये थे। जब एसडीएम कार्यालय का बाबू जांच उपरांत पंचनामा तैयार किया तो पंचनामा में 17 क्विंटल चावल तथा 34 बोरी का पंचनामा तैयार किया गया।  वहीं एसडीएम ने मामले की जांच के लिए खाद्य निरीक्षक को रामगढ़ भेजा, उक्त जांच में 309 बोरी चावल होना पाया गया। दो अलग-अलग आंकड़े आने के बाद उन्होंने आरआई को रामगढ़ उचित मूल्य की जांच के लिए भेजा, जो खाद्य निरीक्षक द्वारा की जांच से मेल खाता नजर आया। जिसके बाद वे हकीकत से रूबरू हुए। एसडीएम बताते है कि जांच के बाद बाबू को तहसील कार्यालय भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news