राजनांदगांव

बदमाशों के साथ मिलकर सरपंचों ने पत्रकारों पर किया हमला, जुर्म
21-Jul-2021 8:23 PM
बदमाशों के साथ मिलकर सरपंचों ने पत्रकारों पर किया हमला, जुर्म

पुलिस अफसरों को ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
गंडई , 21 जुलाई।
मंगलवार को गंडई के पत्रकारों पर अचानकपुर पंचायत के तालाब में जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध उत्खनन की रिपोर्टिंग करते देख सरपंच और उनके गुर्गों ने हमला बोल दिया। उक्त मामले को लेकर गंडई थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, वहीं पत्रकारों ने पुलिस अफसरों को कड़ी कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करने पर थाना घेराव कर सकते हैं। 

बताया जाता है कि गंडई प्रेस क्लब के तीनों पत्रकार समाचार कवरेज करने के लिए ठाकुरटोला बीट जा रहे थे। उसी दौरान तालाब में अवैध उत्खनन देखकर तीनों रिपोर्टिंग करने तस्वीर ले रहे थे। इसी बीच मोहगांव सरपंच जगन्नाथ वर्मा और अचानकपुर सरपंच नरसिंग साहू एवं उनके  20 गुर्गों द्वारा पत्रकारों से डंडे से मारपीट करते जान से मारने की धमकी दी गई। 

मारपीट में पत्रकार रवि रजक, नंदकिशोर साहू और रत्नेश कुलदीप को चोंटे आई। आनन-फानन में तीनों पत्रकारों को पैलीमेटा स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रवि रजक की गंभीर स्थिति को देखते उन्हें गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 108 से रिफर किया गया, जहां उपचार के बाद रवि रजक की हालत में सुधार आया। उक्त मामले को लेकर गंडई थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। जिसमें धारा 294, 323, 34, 427, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते कार्रवाई के लिए जिला पत्रकार महासंघ राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष कमलेश स्वर्णकार टीम के साथ पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा। वहीं गंडई के पत्रकारों ने भी एसडीओपी को कड़ी कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा। बताया जाता है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं किया जाता तो गंडई थाना का घेराव स्थानीय सहित जिलेभर के पत्रकार कर सकते हैं। इस घटना की पत्रकार हरीशंकर साहू, विनोद नामदेव, रोहित देवांगन, सुखनंदन चतुर्वेदी, अवधेश मिश्रा, सौरव अग्रवाल, दामोदर वैष्णव, संजय नामदेव, मयंक सुराना ने कड़ी निंदा की। 

एसडीओपी राजेश जोशी गंडई ने बताया कि जांच मोहगांव थाना के एसआई महेंद्र यादव द्वारा किया जा रहा है। पीडि़तों का बयान लिया जाएगा। पूरे मामले पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news