महासमुन्द

ऑनलाइन फ्रॉड होने पर रकम वापस दिलाने महासमुंद में स्पेशल सेल की स्थापना
21-Jul-2021 8:25 PM
ऑनलाइन फ्रॉड होने पर रकम वापस दिलाने महासमुंद में स्पेशल सेल की स्थापना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 21 जुलाई।
ऑनलाइन ठगी के शिकार होने वालों के लिए महासमुंद पुलिस ने अच्छी पहल की है। पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड होने पर रकम वापस दिलाने के लिए स्पेशल सेल की स्थापना की है। इसमें तत्काल शिकायत करने पर प्रार्थी के खातों को होल्ड कर किश्तों में आहरण होने वाले रुपए को रोका जा सकेगा। लेकिन इसके लिए प्रार्थी को 24 घंटे के भीतर शिकायत दर्ज करानी होगी। इसके लिए पुलिस विभाग ने 94792 30398 मोबाइल नंबर जारी किया है। कोई भी प्रार्थी इस नंबर पर तत्काल शिकायत कर या फिर नजदीकि थाने में मामले की शिकायत कर सकता है।

एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा है कि शिकायत के तत्काल बाद इस पर एक्शन लिया जाएगा और प्रार्थी के खाते को होल्ड करा दिया जाएगा, ताकि उसमें से रकम न कट सके। कल मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने इस नए सेल के बारे में जानकारी दी। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में अपराधों के स्वरूप में परिवर्तन हो रहे हैं। आजकल ऑनलाइन फ्रॉड बहुत बढ़ रहे हैं। अपराधी तत्व व हैकर विभिन्न एप्लीकेशन के माध्यम से नए-नए तरीके खोजकर लोगों को अपनी बातों में फंसाकर ठग रहे हैं। इसी को देखते हुए भारत सरकार ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल लांच किया है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर महासमुंद पुलिस के द्वारा साइबर फ्रॉड सेल नंबर जारी किया गया है। इसमें प्रार्थी को तुरंत शिकायत दर्ज कराना होगा।

उन्होंने बताया कि एक सेवानिवृत्त अधकारी बेनुधर थानापति का साइबर सेल के माध्मय से 70 हजार रुपए वापस कराए गए हैं। उनके खाते में राशि जमा हो गई है। ऑनलाइन ठगों ने बैंक का अधिकारी बताकर खाता नंबर, एटीएम नंबर व ओटीपी की जानकारी ले ली और इसके खाते से 1 लाख 49 हजार रुपए आहरण कर लिए। ठगों ने 70 हजार रुपए ऑनलाइन पर ही रखे थे, जिसे साइबर सेल के द्वारा वापसी कराया गया।

दूसरा मामला महासमुंद गंजापारा निवासी सुमीत बजाज का है। उनके खाते से ऑनलाइन ठगी कर ठगों ने 49 हजार 990 रुपए का आहरण कर लिया था। इसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद साइबर सेल की टीम के द्वारा जांच शुरू की और कार्रवाई करते हुए उसके 30 हजार रुपए वापस कराए गए। शेष रुपए आरोपियों ने खाते से निकाल लिए थे। इसी तरह सरायपाली के अनिल कुमार बंजारे का ऑनलाइन ठगों ने खाते से 36 हजार रुपए आहरण कर लिए थे। इसके रुपए को ठगों ने निकाला नहीं था। साइबर सेल के द्वारा कार्रवाई करते हुए उसके 36 हजार रुपए वापस कराए गए।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news