राजनांदगांव

वेतनवृद्धि, क्रमोन्नति, पदोन्नति व पेंशन के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण
21-Jul-2021 8:30 PM
वेतनवृद्धि, क्रमोन्नति, पदोन्नति व पेंशन के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण

संगठनों की समस्याओं के निराकरण पर चर्चा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 21 जुलाई।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन से संबद्ध जिले के विभिन्न संघ एवं संगठनों की समस्याओं का निराकरण के संबंध में परामर्शदात्री समिति की बैठक ली।

कलेक्टर ने कहा कि शासकीय सेवा में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी एक ही प्रक्रिया से गुजरते हैं। इनके वेतन वृद्धि, क्रमोन्नति, पदोन्नति, ग्रेच्युटी एवं पेंशन जैसे प्रकरण के लिए किसी को भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि सभी अधिकार एवं कर्मचारी ईमानदारी से कार्य करें। पेंशन, जीपीएफ की राशि के लिए लोगों को परेशान होना पड़ता है इसमें सुधार करने की दिशा में कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा विभाग में समस्याओं को दूर करने के लिए आमूलचूल परिवर्तन करने की जरूरत है।

 उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को कर्मचारियों के कल्याण के लिए सहायक संचालक शिक्षा को दायित्व सौंपने के निर्देश दिए एवं 15 दिन में प्रकरणों का निराकरण करने के लिए कहा। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर डॉ. दीप्ति वर्मा को इसकी मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी के वेतनमान, क्रमोन्नति, पदोन्नति समय पर होना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय सेवकों की समस्याओं का समुचित निराकरण किया जाएगा।

कलेक्टर सिन्हा ने अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सेवा पुस्तिका संधारण, जीपीएफ अग्रिम, प्रतिमाह वेतन पर्ची, कर्मचारियों की पदोन्नति के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने पटवारी प्रतिनिधि से कहा कि पटवारी आम जनता से प्रत्यक्ष तौर पर जुड़े होते हैं। आम जनता को राहत दिलाने के लिए ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक कार्य करें।  बैठक में  लोकेश चंद्राकर,  सीएल मारकण्डेय, एचआर सोम, डॉ. केएल टांडेकर, सतीश ब्यौहारे, पूरनलाल साहू, रविकांत यादव, बीएस मंडावी, सीएल चंद्रवंशी, सिद्धार्थ चौरे, पीएल साहू, हरीशचंद्र यादव, शिव कुमार वैष्णव, रफीक खान आदि उपस्थित थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news