महासमुन्द

325 करोड़ से महासमुंद मेडिकल कॉलेज बनाने खरोरा के पास 90 एकड़ जमीन का सीमांकन
21-Jul-2021 8:51 PM
325 करोड़ से महासमुंद मेडिकल कॉलेज बनाने खरोरा के पास 90 एकड़ जमीन का सीमांकन

संसदीय सचिव ने कार्य का लिया जायजा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 जुलाई।
राजस्व व पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए सोमवार की देर शाम तक ग्राम खरोरा के पास 90 एकड़ जमीन का सीमांकन है। निर्माण के लिए 12 खसरा नंबरों को चिन्हांकित किया गया है। इस दौरान संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने मौके पर उपस्थित होकर कार्य का जायजा लिया। संसदीय सचिव व विधायक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए औपचारिकता पूरी करने के लिए प्रदेश सरकार के साथ ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन हरसंभव प्रयास कर रही है।

सोमवार को खरोरा के पास चल रहे सीमांकन व चिन्हांकन कार्य का संसदीय सचिव ने जायजा लिया। मौके पर उपस्थित कर्मचारियों ने संसदीय सचिव को बताया कि सीमांकन का कार्य शुक्रवार से शुरू हुआ था। सोमवार की देर शाम तक सीमांकन कार्य चलता रहा। खसरा नंबर 28, 30, 43, 79, 81, 171, 172, 174, 175, 207, 208, 712 को चिन्हांकित कर सीमांकन किया गया है। गौरतलब है कि यहां 325 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त मेडिकल कालेज का निर्माण होना है। मेडिकल कालेज के लिए पहली किश्त भी जारी होने के साथ ही सेटअप व विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के लिए हास्पिटल का निर्धारण भी हो गया है। वहीं प्रदेश सरकार ने नवीन चिकित्सा महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए वर्ष 2021.22 के बजट में सौ करोड़ का प्रावधान रखा है। साथ ही एनएमसी की सभी शर्तें भी पूरी हो गई हैं, जिसके तहत यहां 333 बेड हैं। जिसमें जनरल मेडिसीन में 80, जनरल सर्जरी में 78, गायकोलाजी में 46 बेड के साथ अन्य विभाग में भी बेड हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news