धमतरी

आदिवासी समाज का धरना तीसरे दिन भी जारी
21-Jul-2021 8:51 PM
आदिवासी समाज का धरना  तीसरे दिन भी जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 21 जुलाई।
एससी-एसटी प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने का विरोध, सिलगेर की घटना में मारे गए प्रत्येक आदिवासी परिवार को पचास लाख का मुआवजा देने जैसी कई मुद्दों को लेकर कुरुद इकाई सर्व आदिवासी समाज का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा ।

मंगलवार को कारगिल चौक कुरुद में धरना प्रदर्शन पर बैठे आदिवासी समाज के पदाधिकारी बसंत ध्रुव ,ठाकुर राम नेताम, तेजराम छेदैया, भरोसा पडोटी, पोखराज नेताम ने बताया कि गंगरेल बांध के डुबान प्रभावित लोगों का संपूर्ण व्यवस्थापन एवं पुनर्वास करने की मांग आज भी लंबित है, अरसी कन्हार गांव के 22  कृषकों की जमीन को  सोढूर बांध के लिए अधिग्रहण किया गया था, लेकिन उन्हें आज तक मुआवजा नहीं मिला है। इसी तरह धमतरी जिला के 111 वन ग्राम को राजस्व ग्राम घोषित किया गया, परंतु भूमि पोर्टल छत्तीसगढ़ पटवारी हल्का में ऑनलाइन नहीं किया गया है। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उक्त मांगें नहीं मानें जाने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही गई। 

ज्ञात हो कि सोमवार को आदिवासी समाज ने धरना, रैली निकाल अपनी विभिन्न मांगों वाला ज्ञापन एसडीएम को सौंपा था। धरना स्थल में दीपक ध्रुव, घनश्याम, रामेश्वर ध्रुव, प्रदीप वासुदेव, नंदकुमार, अशोक दीवान, होमन सिंह, सोहन कंवर, वेद प्रकाश, ठाकुरराम ,वासुदेव, मिथिलेश, चमार सिंह कंवर ,आनंद , अजय ग्वाल, यशवंत दीवान, घासी नेताम,अंजोर कंडारा, निखिल मोटी, अघनू पडोटी, सावित्री, प्रमिला बाई आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news