गरियाबंद

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ का प्रतिनिधिमंडल मिला सीएम से
21-Jul-2021 8:53 PM
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ का प्रतिनिधिमंडल मिला सीएम से

निगम-मंडल में उचित स्थान देने पर जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 जुलाई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में प्रदेश साहू समाज संघ के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने निगम-मंडलों में संदीप साहू को तेलघानी बोर्ड का अध्यक्ष सहित समाज के लोगों को उचित स्थान दिए जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया और प्रतीक चिन्ह के रूप में घानी का मॉडल भेंटकर मुख्यमंत्री को सम्मानित किया। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिनिधिमंडल को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ के गांव स्वावलंबी बन रहे हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर वनोपजों की खरीदी, तेन्दूपत्ता संग्रहण दर में वृद्धि, धान खरीदी आदि योजनाओं से लोगों की जेब में पैसा आ रहा है। नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना तथा गौठानों की गतिविधियों से लोगों को रोजगार मिल रहा है। गांवों में समृद्धि आ रही है, जब हमारे गांव समृद्ध होंगे, तो छत्तीसगढ़ भी समृद्ध होगा। लोगों की जेब में पैसा आने से उद्योग और व्यापार भी फल-फूल रहे हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोदो-कुटकी का समर्थन मूल्य 3000 रूपए घोषित किया गया है। नई-नई योजनाओं के माध्यम से लोगों को रोजगार और आय का जरिया उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा तेलघानी बोर्ड का गठन किया गया। विभिन्न निगम मंडलों में नियुक्ति कर लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के स्वप्न दृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती है, हमारे पुरखों ने समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ राज्य का जो सपना देखा था, उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे। 

मुख्यमंत्री ने समाज के लोगों से राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का अव्हान किया। 
मुलाकात करने वालों में प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश साहू, लखनलाल साहू,नवनियुक्त तेलघाणी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, हनुमंत साहू,ओमप्रकाश साहू,पार्वती साहू, मेघराज साहू, दया राम साहू,धरम साहू,ऋषि साहू, लक्ष्मी साहू, प्यारे लाल साहू ,रूपसिंग साहू,देवकुमार साहू, दयाराम साहू, देवेंद्र साहू, गोपी साहू, ललित कुमार साहू, प्रकाश साहू, प्रेम साहू,मनीष साहू, किशोर साहू,गिरू साहू, विनय साहू, अंगेश्वर साहू, पुकेश साहू, रामेश्वर साहू, प्रेम,डोमन साहू,प्रफुल्ल साहू, शेष नारायण साहू, राजेश साहू, पुनीत साहू, घनश्याम साहू,चोवा साहू,रोशन साहू, सुरेश साहू, चंद्रशेखर साहू, सेवन ,रामेश्वर साहू, चंद्रहास साहू देवनाथ साहू, चुन्नी साहू, पोहन दास साहू ,ओम प्रकाश साहू, धनेश्वर साहू,सूरज साहू, तुलश साहू, तेजेश्वर साहू, यशवंत साहू,यतीन्द्र साहू,वीरेंद्र साहू, प्रमोद साहू, विक्रम साहू, भीखम साहू, योगेश साहू, मयंक साहू, डोमन साहू, चंद्र प्रकाश साहू, नंदू साहू, पोषण साहू ,सियाराम साहू,युवराज साहू,लक्की साहू सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news