महासमुन्द

जीवनदीप समिति की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा
21-Jul-2021 8:58 PM
जीवनदीप समिति की बैठक में  कई बिंदुओं पर चर्चा

महासमुंद, 21 जुलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव में मंगलवार को जीवनदीप समिति की हुई बैठक में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर शामिल हुए। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा के बाद निर्णय लिए गए। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की बैठक हुई। जिसमें प्रमुख रूप से अस्पताल परिसर में मरीजों व उनके परिजनों के लिए जलपान की सुविधा के लिए केंटीन निर्माण व किराया शुल्क निर्धारण, दो हजार लीटर पानी टंकी के क्रय पर अनुमोदन, मुख्य द्वार पर सीसी रोड निर्माण साथ ही बचे हुए स्थल पर पेवर ब्लॉक कार्य, हॉस्पिटल में जिला या सीजीएमएस से आवश्यक दवाईयां न मिलने की स्थिति में आवश्यकता के आधार पर स्थानीय क्रय करने के लिए, अस्पताल भवन का रंगरोगन का कार्य सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। 

बैठक में प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्राकर, ढेलू निषाद, अरूण चंद्राकर, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा विपिन कुमार राय, बीएमओ डा विकास चंद्राकर, पीडब्ल्यूडी एसडीओ श्री चंद्राकर, बीपीएम सुरेंद्र चंद्राकर, नेत्र सहायक अधिकारी सरोज मिश्रा, डा जीसी दीवान, दीपक तिवारी, विजय बांदे, गौतम सिन्हा, शिव यादव, कपिल साहू, मानिक साहू आदि मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news