महासमुन्द

शहर सहित ग्रामीण इलाकों के 99 पीडीएस की दुकानों में नहीं पहुंचा चावल
21-Jul-2021 9:00 PM
शहर सहित ग्रामीण इलाकों के 99 पीडीएस की दुकानों में नहीं पहुंचा चावल

दो दिन के अंदर दुकानों में चावल का भंडारण हो जाएगा-अधिकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 जुलाई।
शहर सहित ग्रामीण इलाकों के 99 पीडीएस की दुकानों में इस महीने की 20 तारीख तक चावल नहीं पहुंचने से कार्डधारी परेशान हो रहे हैं। ट्रांसपोर्टर व लेबर ठेकेदार के आपसी मतभेद के कारण इस तरह की स्थिति निर्मित हुई है। मंगलवार की दोपहर तक शहर के कई दुकानों में चावल का भंडारण नहीं हो पाया था। वहीं कई जगह भंडारण तो हुआ, लेकिन नाममात्र। यही कारण है कि कार्डधारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि दो दिन के अंदर सभी पीडीएस की दुकानों में चावल का भंडारण हो जाएगा और आने वाले दिनों में कार्डधारियों को वितरण कर दिया जाएगा। नागरिक आपूर्ति निगम की जिला प्रबंधक दीपिका सिन्हा का कहना है कि ट्रांसपोर्टर व लेबर ठेकेदार के आपसी मतभेद के कारण पहली बार भंडारण की व्यवस्था गड़बड़ा गई थी। इसे अब सुधार कर लिया गया है। दो-तीन दिन के अंदर सारे दुकानों में पर्याप्त मात्रा में भंडारण हो जाएगा।

गौरतलब है कि सप्ताहभर पहले जारी आदेश में एल-2 ठेकेदार को पीडीएस की दुकानों में चावल सप्लाई करने का आदेश दिया गया था। लेकिन उनसे भंडारण नहीं कराया जा रहा है। विभाग फि र से एल.1 ठेकेदार के माध्यम से भंडारण करा रही है। इसी ठेकेदार के गाडिय़ों में कागजात सहित सही समय में भंडारण करने में लापरवाही बरती गई थी। बावजूद इसके फिर से विभाग इसी ठेकेदार से भंडारण कराया जा रहा है

मालूम हो कि शहरी क्षेत्र के पीडीएस की दुकानों में पर्याप्त मात्रा में चावल का भंडारण नहीं किया जा रहा है। वितरण को लेकर केवल 10 दिन ही शेष है। इसके बाद 30 को सिस्टम लॉक हो जाता है। हालांकि पूर्व में शेष चावलों का वितरण कर दिया गया था, लेकिन अभी भी 75 प्रतिशत कार्डधारी चावल लेने के लिए शेष है। खाद्य निरीक्षक कमलनारायण साहू ने कह कि दो दिन में पर्याप्त मात्रा में चावल का भंडारण हो जाएगा, फिर वितरण भी होगा।

जानकारी मिली है कि महासमुंद के वार्ड क्रमांक 9 स्थित पीडीएस के दुकान में अभी तक पर्याप्त मात्रा में चावल नहीं पहुंचा है। पुराने स्टॉक का वितरण किया जा रहा है। पिछले चार-पांच दिन दुकानों में चावल नहीं थे। कार्डधारियों को आवंटन होने के बाद ही वितरण करने की बात कहकर वापस भेजा जा रहा था। कल मंगलवार को थोड़ा सा आवंटन हुआ है, लेकिन पर्याप्त नहीं है। इसी तरह इमलीभांठा वार्ड क्रमांक 7 की दुकान चावल का आवंटन नहीं होने से कल मंगलवार को दुकान बंद कर दिया था। 

चावल लेने संचालक वेयर हाउस गया था। जिसे शाम तक आवंटन होने की बात कहकर लौटा दिया गया। इस दुकान से पिछले पांच दिनों से कार्डधारी खाली हाथ लौट रहे हैं। 
वहीं आवंटन की जानकारी लेने चक्कर काट रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news