दन्तेवाड़ा

पीएम मातृ वंदना योजना में राज्य में दंतेवाड़ा अव्वल
21-Jul-2021 9:01 PM
पीएम मातृ वंदना योजना में राज्य में दंतेवाड़ा अव्वल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 21 जुलाई । कलेक्टर  दीपक सोनी एवं सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन के मार्गदर्शन में लॉकडाउन के दौरान भी दंतेवाड़ा जिले ने परचम लहराया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में राज्य में प्रथम स्थान पर रहा।

 ‘‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना‘‘ महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना का संचालन 01 जनवरी 2017 से किया जा रहा है, इस योजना के तहत प्रथम बार गर्भधारण करने वाली महिला को राजगार क्षतिपूर्ति के रूप में 5 हजार रूपये बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किया जाता है, जिससे की गर्भवती माता अपना एवं गर्भ में पल रहे बच्चे का अच्छे से देखभाल कर सके एवं स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे।

दंतेवाड़ा जिले को वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 1232 लक्ष्य प्राप्त है लक्ष्य के विरूद्ध प्रथम तिमाही में उपलब्धि 297 है एवं 24 प्रतिशत के साथ, योजना अंतर्गत अधिक हितग्राहियों को लाभांवित करते हुए राज्य में प्रथम स्थान पर अपनी जगह बनाई है। योजनांतर्गत राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने का मुख्य रूप से कलेक्टर दीपक सोनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अश्विनी देवांगन के द्वारा विभागीय अमले का सतत् समीक्षा एवं मार्गदर्शन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग दंतेवाड़ा बृजेन्द्र सिंह ठाकुर का मैदानी स्तर पर अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों का सतत् समीक्षा किया गया। इसके साथ हीथ ही परियोजना अधिकारी, सेक्टर पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा योजना का शत प्रतिशत प्रचार-प्रसार एवं लाभांवित कराया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news