राजनांदगांव

अकबर-अमरजीत की मौजूदगी में नवाज सम्हालेंगे पदभार
22-Jul-2021 2:06 PM
अकबर-अमरजीत की मौजूदगी में नवाज सम्हालेंगे पदभार

 

24 को आडिटोरियम में भव्य समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई।
जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के मनोनीत अध्यक्ष के रूप में नवाज खान 24 जुलाई शनिवार को वन मंत्री मोहम्मद अकबर और प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के विशेष आतिथ्य में विधिवत रूप से पदभार सम्हालेंगे। बताया जा रहा है कि खान शनिवार को एक समारोह में स्थानीय गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान होंगे। उनकी नियुक्ति को राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है। राज्य सरकार की किसान केन्द्रित योजनाओं का क्रियान्वयन सहकारी बैंक के जरिये होना है।

बताया जा रहा है कि किसानों को लाभान्वित करने की योजनाओं को जमीनी स्तर पर मूर्त रूप देने के इरादे से राज्य सरकार ने खान को अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के हितों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। बैंक अध्यक्ष के नाते खान किसानों को सरकार से जोडऩे के लिए काम करेंगे। बताया जा रहा है कि वन मंत्री अकबर और प्रभारी मंत्री अमरजीत के अलावा जिलेभर के दिग्गज कांग्रेसी नेता समारोह में उपस्थित रहेंगे। यह भी चर्चा है कि सहकारी नीतियों को लेकर वन मंत्री अकबर ने खान को पिछले दिनों रायपुर में मुलाकात के दौरान अहम सुझाव दिए हैं। उन्होंने अपनी सलाह में कहा कि मुख्यमंत्री के सोच के अनुरूप योजनाएं और कार्य संपादित करने की जिम्मेदारी खान पर होगी।

बताया जा रहा है कि अकबर सहकारी नीतियों के अच्छे जानकार माने जाते हैं। उनकी समझ अन्य नेताओं की तुलना में सहकारिता को लेकर काफी गहरी है। यही कारण है कि खान ने नियुक्ति होने के फौरन बाद अकबर से मुलाकात की है। वहीं उन्होंने अमरजीत भगत से भेंटकर समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया है। यह तय है कि सहकारिता के मामलों में राज्य सरकार के प्रतिनिधित्व के तौर पर खान पर किसानों के बीच सकारात्मक माहौल बनाने की भी एक बड़ी जिम्मेदारी होगी। बहरहाल 24 जुलाई को दोपहर बाद खान अध्यक्ष पद सम्हालेंगे। उनके समर्थक को लेकर व्यापक तैयारी करते हुए समारोह को यादगर बनाने के लिए जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news