बिलासपुर

छापे सरकार की कायरता, मीडिया संस्थानों को डराने का प्रयास- आप
22-Jul-2021 4:52 PM
छापे सरकार की कायरता, मीडिया संस्थानों को डराने का प्रयास- आप

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 22 जुलाई। मीडिया संस्थानों पर आज डाले गये छापे की निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने कहा है कि केन्द्र में बैठी सरकार को अरविन्द केजरीवाल ने मनोरोगी और कायर बताया था, जो आज सही साबित हो रहा है।

शुक्ला ने कहा कि दैनिक भास्कर और भारत समाचार पर आयकर छापे मीडिया को डराने का प्रयास है ताकि कोई सवाल करने की हिम्मत न कर सके। केंद्र की मोदी सरकार का संदेश साफ़ है- "जो भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ बोलेगा, उसे बख्शेंगे नहीं" ऐसी सोच बेहद ख़तरनाक है। सभी को इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठानी चाहिए।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ये छापे तुरंत बंद किए जायें और मीडिया को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाए और सभी को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।

छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने कहा कि यह एक एक शर्मनाक घटना है! यह घटना केंद्र में बैठी फांसीवादी मोदी सरकार द्वारा,  समाचार एजेंसियों का खुला दुरूपयोग व मीडिया की स्वतंत्रता और संविधान में मिली अभिव्यक्ति की आजादी पर खुला हमला है।

महामारी में देश की जनता को बेमौत मरने के लिए छोड़ने वाली सरकार, देश की जनता के निजता की, विदेशी एजेंसी से साइबर जासूसी कराने वाली सरकार का यह कदम शर्मनाक है और घोर निंदनीय है। सभी को ऐसी घटनाओं के विरुद्ध बोलना और विरोध करना होगा, वरना अगला नंबर किसी का भी हो सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news