कोरिया

गाज से मंदिर में दरारें, गुंबद टूटा
22-Jul-2021 6:29 PM
गाज से मंदिर में दरारें, गुंबद टूटा

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 22 जुलाई। कोरिया जिले के सोनहत जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत लटमा में स्थित एक नव निर्मित शिव मंदिर में पिछले दिनों आकाशीय बिजली गिरी, जिससे मंदिर का उपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं पास में स्थित बकैन के पेड़ भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसका कुछ हिस्सा सूख गया है। मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर के उपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तथा मंदिर के उपरी गुंबद टूट कर उसमें दरारें साफ दिखाई दे रही है।
कोरिया जिले के सोनहत जनपद के ग्राम लटमा में जिस जगह पर बिजली गिरी, उक्त मंदिर के आसपास ज्यादा घर नहीं है। जब आकाशीय बिजली मंदिर पर गिरी तो उसका असर मंदिर तक ही रहा। ग्रामीण बताते हंै कि जब घटना हुई, तब मंदिर में कोई नहीं था। गांव का मंदिर होने के कारण अक्सर विभिन्न अवसरों पर ही लोग पूजा-अर्चना करने के लिए जुटते हैं। शेष समय मंदिर पूरी तरह से खाली रहता है। ग्रामीण बताते हंै कि यह गंभीर बात है कि आकाशीय बिजली मंदिर में गिरी।

गौरतलब है कि बरसात के दिनों में आकाशीय बिजली के धरती पर गिरने की घटनाएं कई क्षेत्रों में होती है। इससे काफी नुकसान पहुंचता है। इसलिए जब बरसात होती है और बादल गरजते है, तब हमें कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

गाज से एक छात्र की हो चुकी है मौत
ग्रामीण बताते हंै कि वैसे तो ग्राम लटमा में प्रतिवर्ष आकाशीय बिजली गिरने की घटना होती है, वहीं स्कूल परिसर व खेल मैदान डेंजर जोन में  है। पूर्व में यहां आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो चुकी है। ग्रामीण बताते हंै कि करीब 15 वर्ष पूर्व ग्राम लटमा के खेल मैदान में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में एक छात्र की मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि स्कूल के अवकाश के बाद जब बच्चे अपने घर जा रहे थे, तभी खेल मैदान के किनारे आकाशीय बिजली गिरी और एक छात्र की मौत हो गई।

किसी भवन में नहीं लगाया तडि़त चालक  
लटमा में प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र  एक ही परिसर में थोड़ी दूरी पर स्थित है। यहां अब तक  कई बार आकाशीय बिजली गिर चुकी है, इसके बावजूद यहां संचालित स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा पंचायत भवन व उचित मूल्य दुकान में तडि़त चालक अब तक नहीं लगाया जा सका है, इससे जब भी बारिश के साथ बिजली कडक़ती है तो लोग सहमे रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से यहां पूर्व में आकाशीय बिजली से लोगों को नुकसान पहुंचा है, उसे देखते हुए यहां के सरकारी भवनों में सुरक्षा के दृष्टि से तडि़त चालक लगाये जाने की जरूरत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news