बलौदा बाजार

बांस करील परिवहन करते एक पकड़ाया
22-Jul-2021 6:40 PM
बांस करील परिवहन करते एक पकड़ाया

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल 21 जुलाई। बलौदाबाजार वन मण्डल के परिक्षेत्र अर्जुनी में बांस करील स्कूटी से परिवहन करते एक आरोपी को वन कर्मचारियों ने पकड़ा है। जिसे वन अधिनियम के तहत न्यायालय भेजा है ।                  

वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी संतोष चौहान ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंगलवार शाम 4 बजे महराजी -गिधौरी मार्ग में मंदिर के पास आरोपी दुपहिया में करील (बांस पीक) लेकर जा रहा था। शक के आधार पर गिरौदपुरी बीट चार्ज चंद्रभूवन मनहरे द्वारा पूछताछ किया गया। थैला से 3 किलोग्राम करील जब्त किया गया। बताया जाता है कि 1 किलो करील के लिए 10 बांस की पीक की जरूरत पड़ती है अर्थात 30 बांस का जंगल को नुकसान हुआ है। आरोपी लोखू राम साहू महराजी के खिलाफ भारतीय वन संरक्षण के नियम 1927 के 26 (क) के तहत वाहन भी जब्त किया गया। कसडोल न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्रवाई में डिप्टी रेंजर बसन्त खांडेकर वनरक्षक भुवन चन्द्र मनहरे के अलावा राजेश्वर वर्मा रविंद्र पांडे धनशाय रात्रे का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news