रायपुर

भंडारगृह अध्यक्ष वोरा ने मुख्यमंत्री को दिया एक वर्ष का रिपोर्ट कार्ड
22-Jul-2021 6:44 PM
भंडारगृह अध्यक्ष वोरा ने मुख्यमंत्री को दिया एक वर्ष का रिपोर्ट कार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 

रायपुर, 22 जुलाई। छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने वेयरहाउसिंग चेयरमैन के रूप में 1 वर्ष पूर्ण होते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर एक वर्ष की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड सौंपा साथ ही उन्होंने भंडारगृह निगम की ओर से कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारियों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 11 लाख रु की राशि का चेक भी प्रदान किया।


वोरा ने कारपोरेशन की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए सीएम से कहा कि प्रदेश सरकार की विकासवादी सोंच के अनुरूप लगातार भंडारगृह की स्वनिर्मित क्षमता बढ़ाने एवं नवीन गोदामों के निर्माण व धर्मकांटों की क्षमता बढ़ाने का कार्य जारी है। एक वर्ष में 31 हजार 600 एमटी के गोदामों का निर्माण पूर्ण हो चुका है एवं 24 स्थानों पर 2.068 लाख एमटी के गोदाम निर्माणाधीन हैं।


वित्तीय वर्ष 2019-20 में निगम ने 104.426 करोड़ का लाभ अर्जित किया है एवं 20-21 में लाभ बढक़र 141 करोड़ होना संभावित है। 14 करोड़ की लागत से नवा रायपुर में मध्य भारत का पहला फ़ूड टेस्टिंग लैब , निगम गठन के 19 वर्षों बाद स्वयं का सेवा भर्ती एवं पदोन्नति नियम 2021 की शासन से स्वीकृति एवं दूरस्थ स्थानों पर समय पर राशन सुनिश्चित करने 1500 राशन दुकान सह गोदामों के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करना एक बड़ी उपलब्धि है। जिसे जल्द से जल्द आगे बढ़ाया जाएगा।

श्री वोरा ने कहा कि निगम ने किसान एवं कर्मचारी हित का विशेष ध्यान रखते हुए सामान्य किसानों को भंडारण शुल्क में 20 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति व जनजाति के किसानों को 30 प्रतिशत की छूट दी है साथ ही कोरोना काल मे कर्मठता से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के एवज में प्रोत्साहन के रूप में एक माह का वेतन दिया एवं कोविड से काल कलवित हुए 5 कर्मचारियों के परिजनों को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की है। वोरा ने एक वर्ष की उपलब्धियों एवं निगम द्वारा संचालित कार्यों के विषय मे सीएम को एक बुकलेट भी सौंपा। मुख्यमंत्री ने वोरा के कार्यों एवं सक्रियता की तारीफ करते हुए  भंडारगृह की तरफ से प्रदान किए गए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 11 लाख की सहयोग राशि के लिए धन्यवाद दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news