रायगढ़

सोना-चांदी चमकाने के बहाने सूने मकानों पर रहती थी शातिर चोर की नजर
22-Jul-2021 7:04 PM
सोना-चांदी चमकाने के बहाने सूने मकानों पर रहती थी शातिर चोर की नजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22 जुलाई। खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खोरसीपाली के रिटायर्ड टीचर के घर हुई चोरी के आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रहे खरसिया पुलिस के हाथ एक शातिर चोर आया है जो क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों के घर जाकर उन्हें सोना-चांदी, पीतल ताम्बे के बर्तन चमकाने वाला पाउडर बेचने के लिए दिखाता था पर असल में उसका काम उस घर के सदस्यों की संख्या जानना और घर के सुनेपन की जानकारी लेना होता था, जिसकी जानकारी मिलने के बाद मौका देखकर आरोपी मकान से कीमती सामान, रुपयों की चोरी कर फरार हो जाता था ।

 मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को खरसिया के मदनपुर चौक पर इस संदिग्ध को सोना चांदी चमकाने वाला पाउडर बेचने के लिए घूम रहे संदिग्ध को देखकर खरसिया के एक जागरूक व्यक्ति द्वारा थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहू को सूचना दिया गया। थाना प्रभारी के निर्देशन पर थाना खरसिया से प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, आरक्षक प्रदीप तिवारी मदनपुर चौंक जाकर संदिग्ध युवक को लेकर थाने लाए। संदिग्ध से पूछताछ करने पर अपना नाम तरूण कुमार साव उम्र 24 साल, तुर्रीभाठा चौकी खरसिया का रहने वाला बताया। पहले तो खरसिया स्टाफ उससे खोरसीपाली नकबजनी के मामले में कड़ी पूछताछ किए जिसे करने से तरूण साव इंकार किया तथा उसने खरसिया थाना क्षेत्र में बोतल्दा एनएच रोड के मेडिकल स्टोर, खरसिया न्यू बस स्टैंड के पास सूने मकान  एवं गौशाला रोड़ मदनपुर के पास के घर में नकदी की चोरी करना बताया। तीनों चोरी के मामले में थाना खरसिया में क्रमशरू  धारा 457,380 एवं धारा 380 दर्ज है। आरोपी द्वारा बोतल्दा रोड़ में महेश मेडिकल स्टोर्स से 7,000 रूपये नगदी एवं सीसीटीव्ही कैमरा एवं वाईफाई की चोरी, न्यु बस स्टैण्ड खरसिया के पास  सुरेश कुमार अग्रवाल के सुने मकान से नगदी रकम करीब 30 हजार रूपये की चोरी तथा गौशाला रोड मदनपुर में 5,000 रूपये की चोरी करना कबूल किया है। चोरी, नकबजनी में प्राप्त हुए रकम खर्च के बाद बचे 9,000 रूपयों को थाना खरसिया व चौकी खरसिया  धारा 380  में बाजाफ्ता सुमार किया गया है। आरोपी तरूण साव बताया कि काफी सालों से तुरीभांठा में रहता है। इसके वारिसानों दरभंगा बिहार तथा कुछ रिस्तेदार ठाकुरदिया, खरसिया में रहते हैं। ये ज्यादातर बाहर रहता है, इसी दौरान रूपये खाने-पीने में खर्च हो गये हैं। आरोपी को तीनों मामलों में आरोपी को गिरफ्तार कर  रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी से मशरूका बरामदगी में थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहू, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम, सहायक उपनिरीक्षक लखन लाल यादव, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, अशोक देवांगन, आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news