रायगढ़

बाईक चोरी में लिप्त नाबालिग खरीददार सहित पकड़ाया
22-Jul-2021 7:05 PM
बाईक चोरी में लिप्त नाबालिग खरीददार सहित पकड़ाया

   दोनों से चोरी की तीन बाइक बरामद    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22 जुलाई। 19-20 जुलाई की दरमियानी रात ग्राम खोरसीपाली में रिटायर्ड टीचर के घर घटित नकबजनी मामले के आरोपियों की पतासाजी दौरान खरसिया पुलिस के हाथ बाइक चोर व एक खरीददार हाथ आया है। दोनों से चोरी की तीन मोटर सायकलें बरामद की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीणा द्वारा रिटायर्ड टीचर के घर घटित नकबजनी की घटना को लेकर थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहू को क्षेत्र में अज्ञात आरोपी की सघन पतासाजी, संदिग्धों से पूछताछ कर शीघ्र माल मुलजिम पतासाजी का निर्देश दिया गया है।

निर्देशों पर थाना प्रभारी, स्टाफ के साथ संदिग्धों से सघन पूछताछ किया जा रहा है। वहीं थाना प्रभारी द्वारा मुखबीरों को संदिग्धों की सूचना देने कहा गया है। इसी क्रम में बुधवार को दोपहर थाना प्रभारी खरसिया को मुखबिर द्वारा रायगढ़ चौक के पास एक लडक़ा चोरी की बाइक लेकर ग्राहक तलाश करने की सूचना दिया। थाना प्रभारी के निर्देश पर थाने से प्रधान आरक्षक लक्ष्मी राठौर, राजेश राठौर, जितेन्द्र राठौर खरसिया चौंक पर संदेही बालक को एक बाईक के साथ पकड़े, जिससे बाइक के संबंध में पूछताछ करने पर बाइक चोरी की होना बताया तथा एक चोरी की बाइक घर में छिपाकर रखना और एक बाइक बसनाझर के घनश्याम साहू के पास बिक्री करना बताया। जिस पर खरसिया पुलिस आरोपी घनश्याम साहू के घर दबिश देकर एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। इस प्रकार विधि उलंघनकारी बालक एवं आरोपी घनश्याम साहू 26 वर्ष निवासी बसनाझर थाना खरसिया के कब्जे से कुल तीन बाइक बरामद किया गया है। विधि उल्लंघनकारी बालक तथा आरोपी युवक पर धारा 41(1़4) 379,411 की कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news