महासमुन्द

भूपेश सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग पर अत्याचार व अन्याय किया जा रहा-भाजपा अजा मोर्चा
22-Jul-2021 7:14 PM
भूपेश सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग पर अत्याचार व अन्याय किया जा रहा-भाजपा अजा मोर्चा

महासमुंद, 22 जुलाई। भूपेश सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग पर कथित अत्याचार व अन्याय किया जा रहा है। इसके विरोध में एवं विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व में पूरे प्रदेश में तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा सौंपा गया था। विभिन्न मांगों को नहीं मानने पर मोर्चा के द्वारा जमीनी स्तर पर विरोध करने का अल्टीमेटम दिया गया। जिसकी शुरुआत जिला स्तरीय पुतला दहन के माध्यम से की गई। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी के मार्गदर्शन व मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रियरंजन कोसारिया के नेतृत्व में भूपेश सरकार का पुतला दहन किया गया। आगे भी मांगों को पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन मोर्चा के द्वारा करने की बात कही गई।

 

मोर्चा के नेताओं का कहना है कि पूज्य संत बाबा गुरू घासीदास के सतनाम जैतखाम व गुरुद्वारा को जिला कबीरधाम के धरमपुरा ग्राम में तोड़ फ ोडक़र समाज के बच्चे, महिला, जवान, बुजुर्गों को पुलिस प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज कर बर्बरतापूर्वक मारपीट किया गया। इसी प्रकार बलौदाबाजारा भाटापारा जिले के ग्राम रसोटा व नगर पालिका बिलासपुर में सतनाम जैतखाम उखाडक़र तोड़ा गया। संत बाबा गुरू घासीदास के जन्म स्थली गिरौदपुरी धाम में भाजपा शासनकाल से बनने वाले गुरुद्वारा पर्यटन केंद्र को भूपेश सरकार द्वारा निर्माण कार्यों को रोका गया। जिससे समाज आहत ही नहीं, बल्कि समाज में सरकार के प्रति जन आक्रोश भी व्याप्त है। अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाले छात्रवृत्ति जिसके केद्रांश, विद्यार्थियों के खाते पर ऑनलाइन भुगतान किया जाता है, लेकिन राज्यांश अब तक विद्यार्थियों को अप्राप्त है। भूपेश सरकार के द्वारा शासकीय भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं को नौकरी से वंचित होना पड़ रहा है। इसी प्रकार शासकीय सेवारत कर्मचारियों अधिकारियों को पदोन्नाति में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है, इससे समाज के लगभग 20 से 25 हजार कर्मचारी, अधिकारी लाभ से वंचित हो रहे हैं। उपर्युक्त सभी मांगों को पूरा किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news