दुर्ग

महापौर ने किया वार्डों का निरीक्षण
22-Jul-2021 7:22 PM
 महापौर ने किया वार्डों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्गं, 22 जुलाई। महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्ड 18 जवाहर नगर और 19 में सडक़ नाली एवं बिजली पानी आदि समस्याओं का संज्ञान लेने पहुंचे। जहां वार्ड पार्षद से मिलकर उनके वार्ड में जवाहर नगर खेल मैदान के आस पास सफाई व्यवस्थाओं को लेकर नाली में कचरा मलमा को अच्छी तरीके से सफाई कर निकासी के लिए जगह बनाई। वही अरविन्द्र मोहबे के घर के पास गढ्ढे को ठीक करने के लिए कहा गया जवाहर नगर स्थित अधूरे पड़े सोमनाथ मंदिर परिसर में पाथवे निर्माण कार्यों की जानकारी ली और इंजीनियर से अधूरे निर्माण कार्यो तेजी लाने के लिए निर्देश दिए अंबेडकर आवास,चपरासी प्लाट के पास नाली, शक्ति नगर सुलभ शौचालय के पास सीमेंटीकरण कार्यो और पुलिया कार्य के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने पूरे वार्ड का पैदल दौरा किया उनके साथ पार्षद  निर्मला साहू, काशीराम रात्रे, देवनारायण चन्द्राकर, पार्षद सतीश देवांगन,अमित देवांगन, रत्ना नारमदेव,सहायक अभियंता वीपी मिश्रा,उपअभियंता अर्पणा मिश्रा, मोहित गुप्ता,स्वच्छता निरीक्षक राजेन्द्र सर्राटे, मनीष यादव पूर्व पार्षद दिलीप साहू, अमृत मिशन के ठेकेदार ओर अन्य  उनके साथ रहे। जवाहर नगर और शक्ति नगर में सफाई अव्यवस्था देख महापौर ने जताई नाराजगी, सफाई व्यवस्था और अधिक बेहतर बनाने के लिए निर्देश, आदित्य नगर मुख्य मार्ग सडक़ किनारे कचरे का ढेरो को हटाने के लिए भी कहा गया। वार्ड 18 और 19 में वहीं वार्ड के सडक़ नाली को ठीक करने तथा अमृत मिशन के तहत पानी की व्यवस्था के बारे में जाना और अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार पाली, पप्पू श्रीमवास्तव, मोहिप भुवाल, विनीश साहू, नंदू धु्रव, राहुल अग्रवाल, सन्नी साहू, अमोल जैन, और अन्य मौजूद थे। ज.स.विं.राजू बक्शी

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news