महासमुन्द

डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन की जानकारी लेने 50 महिलाओं की टीम तैयार
22-Jul-2021 7:34 PM
डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन की जानकारी लेने 50 महिलाओं की टीम तैयार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 22 जुलाई। दीनदयाल अंत्योदय योजना मिशन द्वारा 50 महिलाओं की टीम तैयार किया गया है जो शहर के 30 वार्डों के नागरिकों द्वारा कराए गए वैक्सीनेशन की जानकारी लेने डोर टू डोर जाएगी। यह महिलाएं वैक्सीनेशन लगाने वाले या फिर नहीं लगाने वाले जिनका वैक्सीनेशन अब तक नहीं हो पाया है ऐसे लोगों की पूरी डाटा कलेक्ट करेंगे।

नगर पालिका के अध्यक्ष सभा कक्ष में दीनदयाल अंत्योदय योजनाए राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन के तहत नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, सीएमओ ए. के. हालदार, मिशन मैनेजर विकास राय, राजस्व प्रभारी देवकुमार निर्मलकर की मौजूदगी में रानू वर्मा, सामुदायिक संगठक ममता बग्गा, राखी ठाकुर, प्रेमशीला बघेल ने शहर के 30 वार्डों से करीब 50 महिलाओं की टीम को वैक्सीनेशन से जुड़ी तमाम जानकारी एकत्रित करने के लिए प्रशिक्षण दिया।

इस प्रशिक्षण में महिलाओं को बताया गया कि नागरिकों द्वारा कराए गए टीकाकरण की जानकारी कैसे एकत्रित करना है। यह सभी महिलाएं एक प्रपत्र लेकर घरों घर जाएगी। उस प्रपत्र में परिवार का मुख्य का नाम, पिता या पति का नाम, उम्र, आधार नंबर, पूरा पता, प्रथम डोज का दिनांक, द्वितीय डोज का दिनांक, टीकाकरण का स्थान, मोबाइल नंबर, टीका नहीं लगाने का कारण उसमें भरे जाएंगे। साथ ही ऐसे भी जानकारी ली जाएगी कि शहर में रहने वाला व्यक्ति कहीं दूसरे शहर या गांव में टीका लगवा चुका है या नहीं।

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ ने प्रशिक्षण प्राप्त करने आए महिलाओं से कहा इस सर्वे के दौरान स्वयं की सुरक्षा करना पहली प्राथमिकता है। इसके लिए प्रत्येक महिला को मास्क का उपयोग के साथ सैनिटाइजर रखना अनिवार्य होगा। जो नगर पालिका द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर रमा महानंद, आशा वासनिक, सुनीता, कंचन निषाद, दशोदा जगत, राधिका साहू, सरोज नामदेव, संगीता राजपूत, गौतमी दुबे, सीता साहू, सोनिया साहू सहित समस्त वार्डों की महिलाएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news