गरियाबंद

भूपेश सरकार स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील- अर्चना
22-Jul-2021 7:38 PM
भूपेश सरकार स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील- अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 22 जुलाई।
ग्राम पंचायत पसौद में वैश्विक कोरोना वायरस की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए मितानिन बहनों को कोरोना किट वितरण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद सभापति अर्चना साहू, अध्यक्षता सरपंच मीना साहू ने की।

इस अवसर पर अर्चना साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार स्वास्थ्य के प्रति काफी संवेदनशील है। वैश्विक कोरोना वायरस के तीसरी लहर आने से पहले गांव-गांव में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मितानिनों को प्रारंभिक ट्रीटमेंट करने किट दिया जा रहा है। जिससे हम बीमारी के शुरूआती लक्षणों से ही सुरक्षित हो सके। सरपंच श्रीमती मीना-संतोष साहू ने कहा कोरोना से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाए जाने का काम बड़े स्तर पर चल रहा है, जिसमें सभी को शामिल होकर टीका लगवाना है। मितानिनों से अपील किया कि घर-घर जाकर चेक और पूछताछ करें कि किसी को बुखार, डायरिया या अन्य बिमारियां तो नहीं हो रहा है।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मी मंजू भदौरिया, मितानिन सेक्टर प्रभारी भुनेश्वरी यादव, मितानिन नीलम साहू, बोधनी साहू, चेमिन साहू, नर्मदा साहू, जीतू धु्रव  सहित ग्रामीवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news