महासमुन्द

राज्य सरकार कोई राहत नहीं देकर छोटे किसानों को साहूकारों के चंगुल में फंसा रही-भूपेन्द्र
22-Jul-2021 7:44 PM
राज्य सरकार कोई राहत नहीं देकर छोटे किसानों को साहूकारों के चंगुल में फंसा रही-भूपेन्द्र

महासमुंद, 22 जुलाई। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि खाद की जरूरत का सही अंदाजा होने के बावजूद राज्य सरकार कोई राहत नहीं देकर छोटे किसानों को साहूकारों के चंगुल में फंसा रही है।

छत्तीसगढ़ में किसान खाद की किल्लत से परेशान होकर सडक़ पर आने को मजबूर हो रहे हैं। किसानों द्वारा कई जगहों पर किया जा रहा चक्का जाम ये बताता है कि राज्य सरकार किसानों की परेशानियों से कितना सरोकार रखती है छत्तीसगढ़ की सभी जिलों में भंडारण लक्ष्य पूरा नहीं होने पर भी सरकार के पास उर्वरक खाद की इतनी कोई कमी नहीं है फिर भी अधिकांश सोसाइटियों में खाद की कमी बताकर किसानों को भटकाया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र से आर्थिक सहायता की मांग का मेमोरंडम भेजने की बात कह कर किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में खंड व अल्पवर्षा के कारण कई तहसीलों में सूखे की स्थिति बन रही है। महासमुन्द जिले के सभी तहसीलों में औसत से भी कम वर्षा दर्ज की गई है। ऊपर से खाद की कमी के कारण किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है ।

      ऐसी परिस्थिति में किसानों को सही समय पर खाद का इंतजाम करने के लिए बाजार से खरीदने के अलावा कोई विकल्प नहीं बच रहा। इससे खाद की कीमत भी बढ़ गई है। समिति से खाद मिल जाने की आस में बैठे किसानों को अब खाद खरीदने के लिए नगद राशि का इंतजाम करना पड़ रहा है जिससे कई छोटे किसान ब्याज के चक्रव्यूह में भी फंस जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जिले के किसानों के साथ खड़ी है और जल्द ही समय रहते अगर खाद की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई तो पार्टी इसके लिए फि र से किसानों के साथ जमीनी लड़ाई लडऩे की तैयारी कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news