महासमुन्द

संसदीय सचिव ने शहर सहित गांवों में किया राशन दुकानों का उद्घाटन
22-Jul-2021 7:46 PM
संसदीय सचिव ने शहर सहित गांवों में किया राशन दुकानों का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 22 जुलाई। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने शहर सहित गांवों में राशन दुकानों का शुभांरभ किया है। इस दौरान उन्होंने राशन दुकानों में राशन सामानों की उपलब्धता की जानकारी भी ली। कल मंगलवार को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने महात्मा गांधी वार्ड 15 में उपकार महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित तथा अयोध्या नगर वार्ड तीन में नारायण बहुउददेशीय सहकारी समिति द्वारा संचालित राशन दुकान का फीता काटकर शुभांरभ किया।

इस दौरान उन्होंने राशन दुकान का निरीक्षण कर राशन सामानों की उपलब्धता की जानकारी ली। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, जय पवार, रानू साहू, ममता बग्गा, सती चंद्राकर, उर्मिला यादव, लक्ष्मी घ्रुव, ईदरीश भाई, संतोष मानिकपुरी आदि मौजूद थे। इसी तरह नगर पंचायत तुमगांव में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने राशन दुकान का शुभांरभ किया। इस दौरान कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष ढेलू निषाद, गोदावरी महोबिया, विजय बांदे, शिव यादव, कपिल साहू, गौतम सिन्हा, हर्ष शर्मा आदि मौजूद थे।

इसी तरह संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने मंगलवार को ग्राम साराडीह में शिवा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति द्वारा संचालित राशन दुकान का शुभारंभ किया। साथ ही यहां राशन सामानों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को राशन सामान समय पर उपलब्ध होना चाहिए। इस अवसर पर जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, गंगा प्रसाद निषादए लोमेश चंद्राकर, विपिन चंद्राकर, पवन चंद्राकर, महेंद्र चंद्राकर, भानू चतुर्वेदी, चंदलाल चेतक, दीपक साहू, नानकदास, राधेश्याम कुर्रे,  अवध जलक्षत्री, पवन, ओम कुर्रे, डेविड चेतक, पंकज कुर्रे, कुलदीप चंद्राकर, राजा साहू, सुंदर साहू, लखन बंजारे आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news