राजनांदगांव

किसानों को षडयंत्रपूर्वक परेशान किया जा रहा है- सांसद
22-Jul-2021 7:47 PM
किसानों को षडयंत्रपूर्वक परेशान किया जा रहा है- सांसद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 जुलाई। सांसद संतोष पांडेय ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि राजनांदगांव जिले सहित वनांचल के भोले-भाले वनवासियों को सरकार के इशारे पर प्रशासन द्वारा षडयंत्रपूर्वक परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पहले जानबूझकर सोसायटियों में कम खाद भेजकर केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिश रची गई, जो भूपेश सरकार पर उल्टा भारी पड़ गया। जबकि रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया से बात करने पर मंत्री द्वारा उन्हें जानकारी दी गई कि मांग के अनुसार केंद्र ने डीएपीए यूरिया और अन्य जरूरी खाद छत्तीसगढ़ सरकार को उपलब्ध करा दिए हैं। वनांचल के मटिया, सोमाटोला, मटेवा, हनईबन में ऑनलाइन एंट्री को बहाना बनाकर स्थानीय विधायक ने सरकार और अपनी कमजोरी को छुपाने का प्रयास किया है।

उपलब्ध खाद में से प्रत्येक किसान को दो-दो बोरी खाद का फरमान स्थानीय विधायक ने किस तकनीकी के सहारे जारी कर दिया, समझ से परे है। उन्हें इतना ज्ञान होना चाहिए कि खाद का संबंध रकबा से है, प्रति किसान से नहीं।

सांसद ने कहा कि स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विषय मेरे संज्ञान में लाने पर उनके द्वारा कलेक्टर राजनांदगांव से बात की गई है। केन्द्रीय सहकारी बैंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले एक हफ्ते के बाद ही खाद सोसायटी तक पहुंचेगी, जो सरकार की अकर्मण्यता तथा किसानों के प्रति उदासीनता,  संवेदनहीनता की निशानी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news