महासमुन्द

अनुमति मिली : 16 महीने 15 दिनों बाद 2 अगस्त को खुलेंगे स्कूलों के पट ?
22-Jul-2021 7:49 PM
अनुमति मिली : 16 महीने 15 दिनों बाद 2 अगस्त को खुलेंगे स्कूलों के पट ?

 

10वी-12वीं के बच्चों की उपस्थिति अल्टरनेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 जुलाई।
कक्षा दसवीं व बारहवीं के लगभग 25 हजार बच्चों को अब ऑनलाइन व मोहल्ला क्लास में पढ़ाई करने की जरूरत नहीं है। आगामी 2 अगस्त से बच्चे अपने-अपने स्कूलों के क्लास रूम में पढ़ाई करेंगे। बारिश के दिनों में पढ़ाई को लेकर हो रही समस्याओं से राहत मिलेगी। क्योंकि राज्य सरकार ने स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है कि कक्षा दसवीं व बारहवीं के बच्चे ही स्कूल में पढ़ाई करेंगे। शेष बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन व मोहल्ला क्लास के माध्यम से पूरी कराई जाएगी। इस तरह 16 महीने 15 दिनों बाद स्कूल का पट 2 अगस्त को खुलेगा।

कहा जा रहा है कि दसवीं व बाहरवीं के बच्चों की उपस्थिति अल्टरनेट यानी दर्ज संख्या के हिसाब से रहेगी। स्कूल खुलने से बच्चों की पढ़ाई तो बेहतर होगी, लेकिन शिक्षकों को डबल मेहनत करनी होगी। यानी एक दिन 50 बच्चों को जो विषय पढ़ाएंगे। उसके दूसरे दिन फि र 50 बच्चों को वहीं विषय पढ़ाएंगे। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के चलते 22 मार्च 2020 से स्कूल बंद हो गए थे, जो अब 2 अगस्त को खुलेंगे। बीते दो सालों में बच्चों की पढ़ाई सहीं ढंग से नहीं हो पाई है।

इस वक्त तीसरी लहर के कारण स्कूल खुल नहीं पा रही है। इस संबंध में आरएमएस के प्रभारी हिमांशु भारतीय कहते हैं कि स्कूल खोलने का आदेश सरकार ने दे दिया है। 2 अगस्त से स्कूल खोले जाएंगे। मात्र कक्षा दसवीं व बारहवीं की कक्षाएं ही संचालित होंगी। बाकी क्लास के बच्चों की पढ़ाई मोहल्ला कलास और ऑनलाइन क्लास से कराएंगे।

इस बार भी पाठ्यक्रमों में 30 से 40 प्रतिशत कटौती की गईा है। दसवीं में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, भौतिकी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, एंव कक्षा 12 वीं के 15 मुख्य विषय हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, गणित, इतिहास, भूगोल, राजनीत विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, लेखाशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, अर्थशास्त्र के 30 से 40 प्रतिशत कटौती की है।

श्री भारतीय ने बताया कि स्कूल संचालन के साथ बच्चों की पढ़ाई को और बेहतर करने के लिए कलेक्टर ने कोचिंग तुंहर दुआर की योजना बनाई है। इस योजना के तहत स्कूल लगने के पूर्व व छूटने के बाद एक घंटे तक कोचिंग लगाकर और पढ़ाई कराई जाएगी। इसमें केवल गणित, अंग्रेजी व विज्ञान विषय के साथ जिन बच्चों को विषयों में कठनाई होगी उसकी पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए शिक्षकों को प्रति घंटे 100 रुपए अतरिक्त मानदेय दिया जाएगा। इसके लिए सेंटर का चयन कर लिया गया है, लेकिन इसके संचालन में व्यवहारिक दिक्कतें भी आएगी। जहां 50 प्रतिशत बुलाने के आदेश दिए गए हैं, वहां कोचिंग सेंटर में अतिरिक्त बच्चों के बैठक की व्यवस्था में परेशानी आएगी। इसके साथ सेंटर दूर होने से बच्चों को सेंटर वाली स्कूल में जाने में दिक्कतें भी आएगी।

उनका कहना है कि अगस्त से असाइनमेंट देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अगस्त से प्रांरभ कर जनवरी 2022 तक कुल 6 असाइनमेंट जारी किए जाएंगे। प्रथम असाइनमेंट अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में बच्चों को देने के लिए जारी किया जाएगा। बच्चों द्वारा जमा करने वाले असाइनमेंट के नंबर को मण्डल के वेबसाइट पर ऑनलाइन भी किया जाएगा। जारी असाइनमेंट के दस दिवस के भीरत बच्चे जमा करेंगे। असाइनमेंट के लिए बच्चों को 20 अंक मिलेंगे। मालूम हो कि सरकार के जारी आदेश के तहत जिले के 66 हाई स्कूल व 119 हायर सेकेंडरी 2 अगस्त से खुल जाएंगे। इन स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई 50 प्रतिशत दर्ज संख्या के साथ शुरू होगी। जैसे किसी स्कूल में कक्षा दसवीं व बारहवीं की दर्ज संख्या 100 है तो पहले दिन रोल नंबर क्रमांक 1 से 50तक के बच्चों को पढ़ाया जाएगा। उसके दूसरे दिन 51 से 100 नंबर के बच्चों की पढ़ाई होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news