धमतरी

भाजपा अजा मोर्चा ने सरकार का पुतला फूंका
22-Jul-2021 8:00 PM
भाजपा अजा मोर्चा ने सरकार का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 22 जुलाई।
प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के उपर हो रहे अत्याचार और अन्याय के विरोध में भाजपाइयों ने भूपेश सरकार का पुतला दहन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

बुधवार को कारगिल चौक में भाजपा एवं मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पुलिस से छीना-झपटी के बीच सरे राह सरकार का पुतला फूंक दिया। राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन के संबंध में भाजपा अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष हरिशंकर सोनवानी ने बताया कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही अनुसूचित जाति वर्ग के उपर अत्याचार और अन्याय बढ़ा है।

मोर्चा ने निम्न बिंदुओ पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है जिसमें धर्मपुरा ग्राम में गुरु बाबा की प्रतिमा में हुई तोड़ फोडक़र समाज के लोगों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज, ग्राम रसोटा व बिलासपुर में जैतखाम उखाडक़र तोडऩे की घटना, गिरौदपुरी धाम में गुरुद्वारा निर्माण कार्यों में रोक,  अजा वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति में राज्यांश अप्राप्त,  शासकीय भर्ती प्रक्रिया एवं पदोन्नति में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं, बीजापुर जिले के जोनगुड़ा में शहीद हुए दीपक भारद्वाज उपनिरीक्षक की पत्नी को डिप्टी कलेक्टर या डीएसपी के पद पर नियुक्त आदि मांग शामिल हैं।  

इस मौके पर भानु चन्द्राकर, कूलेश्वर चन्द्राकर, दयालुराम गाड़ा, कृष्णकांत साहू, आदर्श चंद्राकार, प्रभात बैस, पूरन घृतलहरे, प्रमोद शर्मा, संजू चन्द्राकर, मूलचंद सिन्हा, सत्यप्रकाश सिन्हा, कमलेश चन्द्राकर आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news