धमतरी

उप सरपंच संघ ने मांगों पर विचार करने विधायक को सौंपा ज्ञापन
22-Jul-2021 8:05 PM
  उप सरपंच संघ ने मांगों पर विचार करने विधायक को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 22 जुलाई। जनपद पंचायत धमतरी में उपसरपंच ब्लॉक संघ का गठन किया गया। जिसमें उप सरपंचों के बैठक के दौरान विभिन्न विषयों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

संघ के द्वारा विभिन्न मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने हेतु धमतरी विधायक रंजना साहू से मुलाकात करने पहुंचे। जिसमें उप सरपंच संघ ने विधायक से चर्चा करते हुए कहा कि हम सभी उप सरपंच संघ के समस्त पदस्थ उप सरपंच ग्राम पंचायत की विकास की धारा व दिशा को एक नया आयामों के साथ आगे बढ़ाने में हम सब पूरी तत्परता, तन-मन, कर्तव्यनिष्ठ भाव से समर्पित होकर सेवा दे रहे हैं।

मांग है कि शासकीय मद प्राप्त बैंक खाता, जिसमें सरपंच व सचिव के संयुक्त बैंक खातों के संचालन में उपसरपंच का भी नाम जोड़ा जाए, ताकि आय-व्यय की जानकारी स्वत: उपसरपंच को स्पष्ट रूप से मिल सके तथा बैंक से किसी भी बिल का चेक द्वारा आहरण पर उपसरपंच का भी हस्ताक्षर व पद मुद्रक (सील) को अनिवार्य रूप से महत्व देते हुए मान्य किया जाए, उप सरपंचों के मानदेय राशि में वृद्धि करते हुए 1500 रुपए प्रतिमाह करने के साथ ही उप सरपंचों के हस्ताक्षर व पद मुद्रक को सभी शासकीय कार्यालयों में मान्य करने की मांग को उप सरपंच संघ ने विधायक के समक्ष रखी।

 विधायक के समक्ष मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए, अति शीघ्र मांग पूरा करने की बात कही।

इस अवसर पर विधायक से चर्चा करने जिलाध्यक्ष उपसरपंच संघ धमतरी खम्हन लाल साहू, महासचिव लेखराज साहू, संगठन मंत्री अनिश देवांगन, प्रवक्ता अग्रवाल साहू, कोमल साहू कंडेल, प्रवीण साहू भानपुरी, दिनेश साहू, संतोष नेताम मांग पत्र सौंपे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news