महासमुन्द

बढ़ती महंगाई के विरुद्ध साइकिल यात्रा, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
22-Jul-2021 8:08 PM
बढ़ती महंगाई  के विरुद्ध साइकिल यात्रा, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 22 जुलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल की 121वीं जयंती पर देश में बढ़ती महंगाई के विरुद्ध एवं सामाजिक समरसता का संदेश देने बागबाहरा से रायपुर तक साइकिल यात्रा 100 किलोमीटर तक निकली गयी। यह यात्रा बागबाहरा से महासमुंद,आरंग मंदिरहसौद हो कर रायपुर पहुंची। यहां राज्यपाल को केंद्र द्वारा बढ़ाई जा रही महंगाई व तीन काले कृषि कानूनों को  वापस लेने ज्ञापन सौंपा गया।

साइकिल यात्रा के संयोजक अंकित बागबाहरा ने बताया कि डॉ. खूबचंद बघेल का हमेशा से सामाजिक कुरीतियों को देखकर खून खौल उठता था। उन्होंने हमेशा इन बुराइयों को समाज से दूर करने के लिए बहुत सारे प्रयास किये जिसके फलस्वरूप उन्हें अनेकों बार समाज के गुस्से का सामना करना पड़ा था।

अंकित बागबाहरा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बढ़ाई गई महंगाई से आम लोगों  में त्राहिमाम की स्थिति है। वर्तमान में पेट्रोल 100 पार, खाने का तेल 200 पार, एवम देश के हर घर मे आवश्यक रसोई गैस भी 850 पार हो गई है।

अंकित ने बताया कि मोदी सरकार जनसेवा की बजाय देश की कुर्सी पर बैठ कर व्यापार कर रही है जो कि दुर्भाग्यजनक है।  देश भर में महँगाई की मार आम जनता झेल रही है।

इस यात्रा में राजेश राजपूत,वीरेंद्र शुक्ला,प्रखर चंद्राकर,इंद्रा चौहान,लक्षमण दीवान,बैतल पटेल,नारायण निषाद,सियाराम धीवर,भागीरथी दीवान,ईश्वर ठाकुर,पूनम ठाकुर,मेघु निर्मलकर,पराग सिंग धृतलहरे,ताम्रध्वज बघेल,बजरंगी यादव,आलम खान,करण दुआ,घनश्याम निर्मलकर,अभिषेक यादव,मनीष ठाकुर, गोलू पांडे,कृषणा यादव,खेमराज सोनवानी,चिंताराम,नास्तिक ओगरे,योगेश्वर साहू, हेमलाल साहू,गंगू ठाकुर,मुकेश ठाकुर,मंगला पटेल,केवल ठाकुर,लोकेश उइके,राम ठाकुर आदि शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news