गरियाबंद

अंकेक्षक को हटाने समेत कई मांगें
22-Jul-2021 8:13 PM
अंकेक्षक को हटाने समेत कई मांगें

   सरपंच संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 22 जुलाई।  मैनपुर विकासखंड के सरपंच संघ ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सामाजिक अंकेक्षण के तहत की जा रही वसूली को रोकने की मांग की गई है।  साथ ही सरपंच संघ ने अंकेक्षणकर्ता योगेश निर्मलकर को हटाने की मांग  की है।

विकासखण्ड मैनपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर के नेतृत्व में 50 से ज्यादा सरपंचों ने कलेक्टर गरियाबंद निलेश क्षीरसागर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि सामाजिक अंकेक्षणकर्ता योगेश कुमार निर्मलकर को तत्काल हटाया जाए, सरपंच संघ ने आरोप लगाया है कि सामाजिक अंकेक्षणकर्ता योगेश कुमार निर्मलकर द्वारा ग्राम पंचायतों में अशांति फैलाया जा रहा है जिसके कारण कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।

सरपंचों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2016-17 में कराये गये निर्माण कार्योंंं पर सामाजिक अकेक्षण दल द्वारा मनमानी करते हुए गलत ढंग से कार्रवाई कर वसूली की जा रही है, जो सर्वथा अनुचित है, जिससे सभी सरपंच सचिवों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कार्य करने में असुविधा हो रही है।

 सरपंच संघ ने ज्ञापन में कहा है कि निर्माण कार्य विधिवत ले आउट उपरान्त कार्य किया जाता है तथा उपयंत्री, तकीनकी सहायक के मार्गदर्शन में कार्य किया जाता है, पश्चात मूल्यांकन सत्यापन की कार्यवाही की उपरान्त ही मजूदरी सामग्री का भुगतान किया जाता है, इसके बाद भी निर्माण कार्यों में चार साल बाद सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा वसूली की कार्यवाही किया जा रहा है। इन परिस्थितियों में कार्य करवाने में सभी सरपंच सचिवों को मांनसिक रूप से परेशानी हो रही है। ग्राम पंचायत द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कराये जा रहे कार्योंं का भुगतान पूर्व सामाजिक अंकेक्षण करवाया जाए, उसके पश्चात ही भुगतान की कार्यवाही किया जाये तथा सामाजिक अंकेक्षण के तहत हो रही वसूली की कार्यवाही को समाप्त करने आवश्यक कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा गया है।

 सरपंच संघ द्वारा सामाजिक अंकेक्षणकर्ता योगेश कुमार निर्मलकर को हटाकर कोई दूसरा अंकेक्षणकर्ता मैनपुर भेजने की मांग की गई है।

सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने बताया कि चार से पांच वर्ष पूर्व किये गये महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के मिट्टी कार्य का सामाजिक अंकेक्षण कर वसूली हेतु सरपंचों को नोटिस थमाया जा रहा है, जबकि बारिश के बाद मिट्टी कार्य का लेखा-जोखा किसी भी हाल में सौ प्रतिशत सत्यापित नहीं हो सकता। श्री ठाकुर ने आगे कहा कि सरपंच संघ ने मांग की है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी का भुगतान सामाजिक अंकेक्षण के बाद ही किया जाए।

इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, सरपंच रामस्वरूप मरकाम, मोना नेताम, कृष्णकुमार नेताम, डिगेश्वरी साण्डे, पुष्पा सोरी, सहदेव साण्डे, पुनीत राम मरकाम, जिलेन्द्र नेगी, हरचन्द ध्रुव, रामप्रसाद नेताम, दुलिया बाई, केशव राम सोरी, तुकाराम पाथर, हिमांदी मांझी, वरूण सोरी, धनमोतिन सोरी, दुलेश्वरी नागेश, बालो बाई, पुस्तम सिंह मांझी, खगेश्वर नागेश, सुनिल कुमार नेताम, कैलाश नेताम, कामसिंह ध्रुर्वा, रूपादी मांझी, बेलमती मांझी, मिथुला नेताम, नवीन पुजारी, पुष्पा ध्रुर्वा, गंगोत्री नागेश, खेलन दीवान, सचिव संघ के अध्यक्ष तुकाराम नायक, प्रेम ध्रुव, दशरू जगत, त्रिवेण नागेश व बड़ी संख्या में सरपंच सचिव उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news