रायपुर

बालश्रम की अनकही कहानियों पर डब्ल्यूएनसीबी द्वारा पुरस्कार
22-Jul-2021 8:26 PM
बालश्रम की अनकही कहानियों पर डब्ल्यूएनसीबी द्वारा पुरस्कार

रायपुर, 22 जुलाई। डब्ल्यूएनसीबी के सदस्य सचिव राजेन्द्र चांडक ने बताया कि बालश्रम के संदर्भ में बाल अधिकारों को बढ़ावा देने हेतु लेखन पर पुरस्कारों की घोषणा की है। इन पुरस्कारों के लिये विद्यार्थी, अध्यापक, शोधकर्ता, पत्रकार तथा फ्रीलांसर आवेदन कर सकते हैं। हाशिये के वर्गों के आवेदकों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया है।

श्री चांडक ने बताया कि इन पुरस्कारों का विषय बालश्रम के विभिन्न पहलुओं से संबंधित लेखन व शोध है। इसके अंतर्गत पाँच पुरस्कार प्रत्येक एक लाख रूपये के प्रदान किये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिये राजेन्द्र चांडक मोबाइल नंबर 94252-07425 पर संपर्क कर किया जा सकता है। ये पुरस्कार जूरी आधारित है तथा पात्रता के लिये उनका निर्णय सर्वमान्य रहेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news