सूरजपुर

हर मतदान केंद्रों में 25 कार्यकर्ताओं की टीम खड़ी करें, भाजपा संगठन विस्तार के लिए आह्वान
22-Jul-2021 8:37 PM
हर मतदान केंद्रों में 25 कार्यकर्ताओं की टीम खड़ी करें, भाजपा संगठन विस्तार के लिए आह्वान

   सूरजपुर में भाजपा के नवीन भवन का भूमिपूजन, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सहित कई दिग्गज हुए शामिल    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 22 जुलाई। जिला भाजपा के नवीन भवन का भूमिपूजन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, संगठन महामंत्री पवन साय, नारायण चंदेल,भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के मौजूदगी में पुरोहित द्वारा पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के सम्पन्न कराया गया। नगर के रिंग रोड स्थित सर्किट हाउस मार्ग में लगभग एक एकड़ भूमि पर भव्य तीन मंजिला जिला कार्यालय भवन बनेगा।

भूमिपूजन समारोह के बाद साधुराम सेवा कुंज में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बड़ी सभा आयोजित की गई, जिसमें जिले भर के कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय ने कहा कि सूरजपुर जिले के कार्यकर्ताओं के लिए यह अवसर लंबे समय से कई वर्षों के बड़े इंतजार के बाद आया है, जब नवीन जिला कार्यालय भवन का शिलान्यास हुआ है। उन्होंने कहा कि आज के शुभ दिन पर इन्द्र देव भी प्रसन्न होकर बरस रहे हैं, इसलिए यह कार्य शुभता के साथ समय पर पूर्ण होगा।

श्री साय ने कहा कि भाजपा के भव्य कार्यालय भवन के निर्माण में सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका व योगदान सुनिश्चित होनी चाहिए तथा आज के दिन जिन कार्यकर्ताओं ने सहयोग राशि देने की घोषणा की है उनका अभिनंदन करता हूँ। उन्होंने बताया कि प्रदेश के तीस में से तेईस जगह कार्यालय भवन का निर्माण हो चुका है तथा आज सूरजपुर के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम के साथ ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से भाजपा संगठन के विस्तार के लिए आह्वान करते हुए सभी मतदान केंद्रों में 25 कार्यकर्ता की टीम खड़ी करने की अपील की।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यालय पार्टी की गतिविधियों को संचालित करने का केंद्र होता है तथा सभी के सहयोग से कार्यालय बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि बस्तर जैसे सूदूर अंचलों में भाजपा कार्यालय भवन का निर्माण हो चुका है। थोड़ा विलंब जरूर हुआ है लेकिन सूरजपुर के लिए आज दिन गौरवशाली व ऐतिहासिक है।

श्री कौशिक ने कहा कि आज जिले भर से कार्यकर्ता भूमिपूजन समारोह में सम्मिलित हुए हैं तथा सभी कार्यकर्ता तन मन धन से कार्यालय भवन निर्माण में योगदान दें। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के कुशासन के ढाई वर्ष पूरे हो चुके हैं और जनता कांग्रेस के झूठे वादे के चक्कर में फंसकर पछता रही है।

आगे कहा कि कांग्रेस का गोधन न्याय योजना पूरी तरह फेल है तथा बिहार के चारा घोटाले से भी बड़ा छत्तीसगढ़ का गोबर घोटाला उजागर होने वाला है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार गोबर खरीदी की जानकारी विधायकों को नहीं दे रही है तथा कई जिलों में गोबर बारिश के पानी बह गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। प्रदेश की जनता कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने को तैयार बैठी है।

प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि भाजपा कार्यालय सिर्फ एक भवन ही नहीं बल्कि लाखों कार्यकर्ताओं का आस्था का केंद्र व गतिविधियों के संचालन का जीवंत मुख्यालय रहता है, जहाँ पार्टी की योजना व कार्यक्रम तय किए जाते हैं। उन्होंने भवन निर्माण के लिए पहले दिन सहयोग राशि दी, उनके योगदान की सराहना की।

पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि सूरजपुर भाजपा के लिए आज एक सुखद दिन है, जब वर्षों के संघर्ष व योजना के बाद आज कार्यालय भवन का भूमिपूजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से भव्य व सुव्यवस्थित कार्यालय भवन बनेगा।

प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल ने कहा कि कार्यालय से पार्टी की गतिविधियां संचालित होती हैं। आज छत्तीसगढ़ भाजपा का प्रदेश कार्यालय पूरे किसी भी राजनीति दल के कार्यालय से सर्वश्रेष्ठ व सर्व सुविधायुक्त कार्यालय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में कार्यालय भवन का निर्माण हो चुका है, लेकिन आप सभी के सहयोग से सूरजपुर का कार्यालय सबसे भव्य व सुव्यवस्थित बनेगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि सूरजपुर जिला भाजपा के लिए आज का दिन ऐतिहासिक व गौरवशाली पल है आज हम सब की मौजूदगी में भव्य कार्यालय भवन का भूमिपूजन हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news