कोण्डागांव

मांगों को ले भूपेश सरकार के खिलाफ किसानों का धरना
22-Jul-2021 8:52 PM
मांगों को ले भूपेश सरकार के खिलाफ किसानों का धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 22 जुलाई। केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनोरा में बुधवार को किसानों व ग्रामीणों द्वारा अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद सदस्य व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र महेश बघेल के नेतृत्व में  प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन दिया। साथ ही इन मांगों को पूरा करवाने के लिए किसानों व ग्रामीणों ने  राज्यपाल, मुख्यमंत्री व संबंधित अधिकारियों के नाम नायब तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा गया।  धनोरा मुख्यालय में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की मांग

इस दौरान ग्रामीणों व किसानों की समस्या को रखते हुए जनपद सदस्य वीरेंद्र बघेल ने बताया कि अभी खेती के समय में सरकार द्वारा सरकारी लेमसो में पर्याप्त रूप में किसानों को खाद नहीं दिया जा रहा हैं, जबकि निजी दुकानों में खाद पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध है। जिससे किसानों को अधिक दाम में खाद लेना पड़ रहा है, सरकार के इस रवैये से किसान पूर्णत: त्रस्त हैं। सरकार इस समस्या को देखते हुए किसानों को खाद उपलब्ध कराए। किसानों और ग्रामीणों को बैंक संबंधित कार्य के लिए केशकाल के सहकारी बैंक जाना पड़ता है जहां पर केवल सप्ताह में 2 दिन ही धनोरा क्षेत्र के खाताधारकों को बुलाया जाता है जहां 10 से 20 हजार रु. ही आहरण कर सकते हैं। जिससे कई ग्रामीणों व किसानों का कार्य प्रभावित होता है जो समय पर पूर्ण नहीं हो पाता है। इसलिए ग्रामीणों सुविधाओं के देखते हुए धनोरा मुख्यालय में जिला सहकारी बैंक का शाखा होना चाहिए।धनोरा उप तहसील में शत प्रतिशत अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति की मांग

बघेल ने कहा कि धनोरा क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा लंबे समय के मांग के बाद धनोरा को तहसील घोषित कर दिया गया है ।

परंतु तहसील कार्यालय में सभी कर्मचारी नियमित रूप से नहीं आते हैं , जिससे आय, जाति, निवास हो या जमीन संबंधित छोटे छोटे काम के लिए आज भी क्षेत्रवासियों को  केशकाल जाना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए तहसील धनोरा सभी सम्बन्धित कर्मचारी नियमित रूप से कार्यलय में उपस्थित रहे। इन मांगों को पूर्ण कराने के लिए हमने महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री व संबंधित अधिकारियों के नाम नायब तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा है।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से धरम सिंह राणा, श्रवणदीपक, रमेश यादव, संतोष उइके, रमेश उसेंडी, अजय मिश्रा रूपनारायण जैन, श्रीराम यदु, सियाराम सिन्हा, मुकुंद पांडे, सोनसाय, हिराउ शोरी, हरेप्रधान,  विजय बघेल, शंकर बघेल के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व किसान उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news