बीजापुर

मांगों को ले सर्व आदिवासी समाज का बेमुद्दत धरना-प्रदर्शन '
22-Jul-2021 9:01 PM
मांगों को ले सर्व आदिवासी समाज का बेमुद्दत धरना-प्रदर्शन '

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम,  22 जुलाई।  भोपालपटनम  में सर्व आदिवासी समाज द्वारा प्रदेश व्यापी संवैधानिक अधिकारों के लिए 19 जुलाई से अनिश्चितत्कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ब्लॉक मुख्यालय में यह आंदोलन सर्व आदिवासी  समाज के जिला अध्यक्ष अशोक तालण्डी के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया।

सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश कार्यकारणी की बैठक आयोजित कर सर्व सम्मति से लिये गए निर्णय अनुसार समाज के संवैधानिक अधिकार एवं ज्वलन्त समस्याओं के निराकरण की मांग व लगातार प्रताडऩा के विरोध में 19  जुलाई से समाज के संवैधानिक मुद्दों पर ब्लाक स्तरीय धरना-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति व  राज्यपाल  व प्रदेश  के मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को 13 सूत्रीय मांग पत्र  ज्ञापन के माध्यम से मांगों को प्रेषित किया जा रहा है।

संघ का कहना है कि वर्तमान सरकार बार-बार पत्राचार करने पर भी हमारे आदिवासी समाज पर प्रताडऩा अत्याचार शोषण पर लगाम नहीं लगा पा रही है। अनुसूचित क्षेत्रों की संवैधानिक प्रावधानों की अवहेलना कर उल्लंघन किया जा रहा है। इस हेतु आदिवासी संगठन चरणबद्ध आंदोलन करने की निर्णय लिया है।  तेरह सूत्रीय मांगों पर सरकार 15 दिवसों के अन्दर उचित निर्णय नहीं लेने पर आंदोलन की द्वितीय चरण को जिला मुख्यालयों में करने का फैसला लिया गया है।

इस धरना प्रदर्शन में गोंडवाना समाज का ब्लाक अध्यक्ष श्री अल्वा मडनैया गोटाइगुड़ा सरपंच श्री सीताराम तोडेंम  सालिकराम नागवंशी वेंकटेश्वर यालम और समाज के ग्रामीण व  प्रमुख लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news