कोण्डागांव

जिले के दो शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान
22-Jul-2021 9:03 PM
जिले के दो शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 22 जुलाई। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित एवं पुरस्कृत करने की परपंरा के तहत राज्य शिक्षक समारोह 2020 आज वर्चुअल रूप से आयोजित किया गया। इसमें राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद थे। इस अवसर पर प्रदेश के 48 शिक्षकों को राज्यस्तरीय सम्मान दिया गया, जिनमें जिले के दो शिक्षक प्राचार्य नरेन्द्र कुमार नायक व सहायक शिक्षक पवन कुमार साहू भी शामिल रहे।

इस अवसर पर राज्यपाल ने शिक्षक को छात्रों को जीवन जीने की कला, नैतिकता व मूल्य आधारित शिक्षा के माध्यम से बच्चों के व्यक्तित्व का निर्माता बताते हुए, कोरोना काल में भी बच्चों की शिक्षा की डोर थामकर उन्हें सही राह दिखाने के लिए शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी शिक्षा को लोक कल्याण का सबसे बड़ा माध्यम निरूपित किया और कहा कि विद्यार्थियों के कोमल मन मस्तिष्क को शिक्षा में ढालकर ठोस नींव रखने का महान कार्य शिक्षकों द्वारा किया जाता है, ताकि छात्र समाज के जिम्मेदार नागरिक बन सके।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कार्यालय से स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह वर्चुअल रूप से शामिल हुए तथा जिले में कलेक्ट्रेट भवन से कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, जिला मिशन समन्वय महेन्द्र पाण्डे, वेणु गोपाल राव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कलेक्टर ने दोनो शिक्षकों को 21 हजार रूपए, शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news