रायगढ़

20 तोला चांदी का लच्छा, 7 नग सोने की पीपलपत्ती माला के साथ चोरी का आरोपी गिरफ्तार
22-Jul-2021 10:06 PM
20 तोला चांदी का लच्छा, 7 नग सोने की पीपलपत्ती माला के साथ चोरी का आरोपी गिरफ्तार

 

लगातार दूसरे दिन खरसिया पुलिस के हाथ आया एक और शातिर चोर  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 जुलाई।
खरसिया पुलिस को संदिग्धों की पतासाजी दौरान लगातार दूसरे दिन एक चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। कल खरसिया पुलिस द्वारा बाइक चोर एवं सोने-चांदी, बर्तन को चमकाने वाला पाऊडर बिक्री कर चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था। आज खरसिया पुलिस पिछले साल जुलाई माह में ग्राम खोरसीपाली में हुई नकबजनी के आरोपी को पकड़ा गया है, जिससे चोरी की चांदी का लच्छा एवं सोने की पीपलपत्ती माला बरामद किया गया है। आरोपी को आज खरसिया पुलिस द्वारा नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार एसडीओपी खरसिया एएसपी पीतांबर पटेल के सुपरविजन पर थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहू चोरी नकबजनी की घटनाओं के आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा उनके मुखबीरों द्वारा दी गई हर सूचना को बारीकी से तस्दीक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 22 जुलाई को थाना प्रभारी खरसिया को उनके मुखबिर द्वारा ग्राम खोरसीपाली के दुष्यंत पटैल की भूमिका पर संदेह व्यक्त कर नकबजनी की घटना में शामिल होने का संदेह व्यक्त किया। जिस पर थाना प्रभारी के निर्देशन पर थाने से प्रधान आरक्षक राजेश दर्जन व आरक्षक अशोक कंवर ग्राम खोरसीपाली जाकर संदेही को तलब कर कड़ी पूछताछ किये। संदेही दुष्यंत पटैल खोरसीपाली में प्रेमलाल पटैल के घर से पिछले साल (16-17 जुलाई की दरम्यानी रात) घर अंदर के आलमारी से 07 मासा सोने का पीपल पत्ती माला, 20 तोला चांदी का पैर का लच्छा, नगदी 5,000- चोरी करना कबूल किया। आरोपी दुष्यंत पटैल चोरी में मिले 5,000 रूपये को खर्च हो जाना तथा पकड़े जाने के डर से चांदी का पैर का लच्छा व सोने का पीपल पत्ती माला को घर में छिपाकर रखना बताया। आरोपी दुष्यंत पटैल पिता रामप्रसाद पटैल उम्र 24 वर्ष निवासी चारभाटा खोरसीपाली बोतल्दा थाना खरसिया के मेमोरेडंमध्निंशादेही पर चांदी का लच्छा, 7 नग सोने की पीपलपत्ती माला कीमती 28,000 रूपये का बरामद किया गया है। आरोपी दुष्यंत पटैल को खोरसीपाली के प्रेमलाल पटैल के घर के दर्ज अपराध धारा 457, 380 में गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news