राजनांदगांव

पेगासस मामले में रमन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने नांदगांव मेयर पहुंची कोतवाली
23-Jul-2021 1:19 PM
पेगासस मामले में रमन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने नांदगांव मेयर पहुंची कोतवाली

 

ज्ञापन सौंपकर पूर्व सीएम के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई।
पेगासस मामले में राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की शिकायत करते कोतवाली पुलिस को ज्ञापन सौंपा।

महापौर का आरोप है कि 2017 में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से इजराईल से आए प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की थी। इजराईल की सर्विलांस कंपनी एनएसओ ग्रुप साफ्टेवयर पेगासस का उपयोग करती है, जिसके जरिये देशी-विदेशी पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की जासूसी करने की नियत से फोन टेपिंग की गई।

महापौर श्रीमती देशमुख का कहना है कि छत्तीसगढ़ में भी डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर फोन टेपिंग की गई है, इसलिए जांच कराने के लिए पुलिस से शिकायत की गई है।
महापौर का यह भी कहना है कि निजता की उल्लंघन के तहत पूर्व सीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। इस दौरान आसिफ अली, सिद्धार्थ डोंगरे, विनय झा, मधुकर बंजारी, चंपू गुप्ता, पूर्णिमा नागदेवे समेत नगर निगम के अन्य पार्षद व कांग्रेस संगठन के प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news