बिलासपुर

विद्युत सब-स्टेशन के लिए सीएम ने तो मंजूरी दे दी पर कलेक्टर जमीन की व्यवस्था नहीं कर पाए
23-Jul-2021 5:23 PM
विद्युत सब-स्टेशन के लिए सीएम ने तो मंजूरी दे दी पर कलेक्टर जमीन की व्यवस्था नहीं कर पाए

विधायक ने अफसरों को समन्वय बनाकर बाधा तत्काल दूर करने कहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 23 जुलाई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर निगम सीमा के भीतर स्मार्ट सिटी की आवश्यकता के अनुरूप विद्युत सब-स्टेशन बनाने के लिये 22 करोड़ रुपये मंजूर कर दिये लेकिन जिला प्रशासन द्वारा जमीन की व्यवस्था नहीं की जा रही है।

विधायक शैलेष पांडेय की पहल पर मुख्यमंत्री बघेल ने उपरोक्त घोषणा की गई थी। इसके लिये मंगला क्षेत्र में 7 एकड़ जमीन उपलब्ध भी है, जिसे चिन्हांकित किया जा चुका है। इस पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों के लिये आवास निर्माण भी किया जायेगा, जिस पर कुल लागत 40 करोड़ रुपये आयेगी। इस खर्च पारेषण कम्पनी द्वारा ही उठाया जायेगा। प्रशासन द्वारा रुचि नहीं लिये जाने के कारण विभागीय प्रक्रिया पूरी नहीं की गई। अब तक इस जमीन को आवंटित नहीं किया जा सका है। इसके पहले सकरी में जमीन का प्रस्तावित किया गया था किन्तु वहां पर आपत्ति होने के कारण मंगला में जगह देखी गई है। विधायक पांडेय ने इस सम्बन्ध में कलेक्टर को पत्र लिखकर जमीन आवंटन में आ रहे व्यवधान को तत्काल दूर करने कहा है। साथ ही नगर निगम आयुक्त, एसडीएम व विभागीय अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया है, ताकि सब-स्टेशन का निर्माण समय पर पूरा हो और लोगों की बिजली गुल होने की समस्या का समाधान हो सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news