दुर्ग

सडक़ किनारे से हटाए अवैध कब्जा
23-Jul-2021 5:28 PM
सडक़ किनारे से हटाए अवैध कब्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 जुलाई।
शहर के मुख्य मार्गो धमधा नाका एफसीआई गोदाम क्षेत्र  में 12 से 15 ठेले, खोमचे चाय होटल समेत अन्य दुकानों को निगम के अतिक्रमण दस्ते ने  को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई के मौके पर भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी, सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान के नेतृत्व में कार्रवाई कर जहां पर सडक़ किनारे लगी दजर्नों दुकानों को हटाया गया। बाकी लोगों ने तीन दिन के भीतर दुकान को स्वयं हटा देने की बात कही है।

गौरतलब है कि सडक़ किनारे हुए अतिक्रमण की वजह से यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो रही थी,जिसके कारण आए दिन जाम लगता था। इस संबंध में कई बार लोगों ने शिकायत भी की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया। अतिक्रमण हटाने के दौरान उपअभियंता विनोद मांझी, बाजार अधिकारी शिव शर्मा, संतोष भट्ट, अतिक्रमण विभाग टीम राजू सागर, मन्नी मन्हारे, राजेश दग्गर, राधेश्याम और अन्य मौजूद थे। अतिक्रमण अधिकारी द्वारा कहा गया है कि सडक़ किनारे दोबारा दुकान ना लगाएं। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news