रायगढ़

महिला पटवारी से मोबाइल व नगदी लूटने वाला पकड़ाया
23-Jul-2021 5:34 PM
महिला पटवारी से मोबाइल व नगदी लूटने वाला पकड़ाया

आरोपी की मोटर सायकल भी जब्त  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ, 23 जुलाई।
जूटमिल पुलिस ने दिनदहाड़े महिला पटवारी से उसका मोबाईल व नगदी लूटकर फरार होने वाले अपराधी को आज गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लूटा गया मोबाइल तथा नगदी रकम बरामद करने के साथ-साथ वारदात के समय उपयोग में लाई गई मोटर सायकल भी जब्त कर ली है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 19 जुलाई को ग्राम दर्रामुडा के पास हुई थी और उसके बाद से लगातार पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी। पुलिस ने बताया कि  कृष्णवाटिका चक्रधरनगर में रहने वाली श्रीमती तरूणा साहू (42 वर्ष) जो पटवारी हल्का नम्बर 10 ग्राम डुमरमुडा की पटवारी हैं, प्रतिदिन की भांति 19 जुलाई को अपने एक्टिवा स्कूटी में ग्राम डुमरमुडा जा रही थी, श्रीमती तरूणा साहू दोपहर करीब 12:30 बजे ग्राम दर्रामुडा के पास पहुंची थी, उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति लाल कलर के मोटर सायकल में आया और डराते धमकाते हुए पर्स को लूट कर भाग गया, श्रीमती तरूणा साहू लूटरे का पीछा करने का प्रयास की पर वह तेज गति से बाइक चलाता भाग गया, उनके पर्स में 4,000 रूपये नकदी, मोबाईल फोन, एटीएम कार्ड, कार्यालय का सिल एवं अन्य शासकीय दस्तावेज था। चौकी जूटमिल (थाना कोतवाली) में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध  धारा 392 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

रायगढ- ओडिसा मुख्य मार्ग में घटित लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी श्री मीणा द्वारा एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा एवं सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर को शीघ्र माल मुल्जिम की पतासाजी कराने निर्देशित किये जिस पर जूटमिल पुलिस के साथ साइबर सेल की टीम को भी अज्ञात आरोपी की पतासाजी में लगाया गया। जूटमिल पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में संदेही  नीतेश दास महंत निवासी बोकरामुड़ा थाना छाल को जूटमिल पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नीतेश कुछ दिनों से जूटमिल क्षेत्र में घूमते देखा गया है जो नशे करने का आदी है। पुलिस की कड़ी पूछताछ में नीतेश महंत लूटपाट की घटना को स्वीकार किया है, नीतेश बताया कि जूटमिल क्षेत्र में उसके परिचित रहे हैं जिनके पास आना जाना था। 

महिला पटवारी को अकेले पुसौर आते-जाते कई बार देखा था, तब उसे लूटपाट करने की अकेले प्लानिंग कर लूट किया था। आरोपी के मेमोरंडम कथन निंशादेही पर नकदी रकम 710-, एक सैमसंग का मोबाइल। एटीएम कार्ड, 2 सिम कार्ड, घटना में प्रयुक्त प्लेटिना बाइक तथा एक काला रंग का गमछा बरामद किया गया है। आरोपी नीतेश दास महंत उम्र 20 वर्ष निवासी बोकरामुड़ा थाना छाल की आज पीडि़ता श्रीमती तरूणा साहू से पहचान आदि की कार्रवई कराकर आरोपी को ज्यूडिसि यल रिमांड पर भेजा गया है।

अज्ञात आरोपी की पतासाजी लूट की मशरूका बरामदगी में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आरएस नेताम, प्रधान आरक्षक शम्भू पाण्डेय, आरक्षक सत्या यादव, प्रताप बेहरा, बनारसी सिदार चौकी जूटमिल तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, आरक्षक धनंजय कश्यप, प्रशांत पंडा, महिला आरक्षक मेनका चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news