राजनांदगांव

बिना सूचना काम से बेदखल, एसडीएम ने ठेकेदार को लगाई फटकार
23-Jul-2021 6:10 PM
बिना सूचना काम से बेदखल, एसडीएम ने ठेकेदार को लगाई फटकार

पार्षद के प्रयास से हमालों को मिला न्याय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई। 
पार्षद गगन आईच  के सार्थक प्रयास से उन 15 हमालों को पुन: रोजगार में लौटने का मौका मिला, जिन्हें ठेकेदार द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के कार्य से बेदखल कर दिया गया था।

ज्ञात हो कि विगत 22 वर्ष से एफसीआई में लगातार काम करने वाले उन 15 हमालों को ठेकेदार द्वारा हाल ही में बिना किसी नोटिस व पूर्व सूचना के बेवजह काम से निकाल दिया गया। जिसकी वजह से कोरोना काल के इस विपरीत हालात में अचानक उनके सामने परिवार पालने की एक विकट समस्या खड़ी हो गयी। वे पुन: रोजगार में लौटने के लिए हरसंभव प्रयास किए। शिकायत भी किए, लेकिन कोई हल नहीं निकला। उन सभी हमालों ने पार्षद गगन आईच को अपनी आप बीती बतायी, फिर गगन आईच ने तत्काल अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष उन सभी हमालों के साथ जाकर पूरे मामले से अवगत कराया।

एसडीएम ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते संबंधित ठेकेदार को जमकर फटकार लगायी और सख्त लहजे में चेतावनी देते कहा कि उन सभी हमालों को बिना नोटिस के नहीं निकलना है तथा उन सभी के लिए तात्कालिक वैकल्पिक कार्य व्यवस्था तैयार करें। एसडीएम ने ठेकेदार को निर्देश दिए कि भविष्य में सभी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें तथा ठेकेदार को सभी का पंजीयन कराने कहा।

एसडीएम द्वारा किए गए त्वरित कार्रवाई और हमालों को पुन: रोजगार और अपार खुशी मिली। वे सभी बेहद खुश दिखे, इस प्रयास के साथ-साथ उन्हें न्याय दिलाने के लिए उन सभी ने पार्षद गगन आईच की प्रशंसा करते धन्यवाद ज्ञापित करते अनुविभागीय दंडाधिकारी के प्रति कृतज्ञता जाहिर की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news