धमतरी

दूषित पानी-हवा को शुद्ध करने का झांसा दे धोखाधड़ी, एक बंदी दो फरार की तलाश
23-Jul-2021 6:37 PM
दूषित पानी-हवा को शुद्ध करने का झांसा दे धोखाधड़ी, एक बंदी दो फरार की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 जुलाई।
दूषित हवा को शुद्ध करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो फरार हैं।
थाना सिहावा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सांकरा निवासी प्रार्थी कृष्णानाथ शिवउपासक द्वारा डॉ.विजय साहू, नेतराम ठाकुर एवं सुरेश सिन्हा के विरुद्ध स्वास्थ्यवर्धक प्रोजेक्ट मशीन ओजोनाइजर जो गंदे पानी दूषित हवा को शुद्ध करने का काम करता है। जिसकी कीमत 80 हजार है, ऑफर में 7 हजार में कंपनी उपलब्ध करा रही है, कहकर रलित फूड्स प्राइवेट विभूति खंड लखनऊ उत्तर प्रदेश की कंपनी में जुडऩे और काम करने पर कमीशन मिलने का झांसा दिया तथा कंपनी में रुपए निवेश करने पर कंपनी के सालाना टर्नओवर का 10 प्रतिशत मुनाफा मिलने का प्रलोभन देकर आवेदक एवं आसपास के कई लोगों से उनके घर आकर 7,80,000/-रुपए बैंक खातों में जमा कराकर धोखाधड़ी किया। साथ ही छल कपट करते हुए कंपनी का ब्रांच कार्यालय नगरी में खुलने का झांसा दिया। प्रार्थी कृष्णानाथ शिवउपासक द्वारा प्रस्तुत लिखित शिकायत की जांच उपरांत 21 जुलाई को आरोपी डॉ.विजय साहू, सुरेश सिन्हा व नेतराम ठाकुर के विरुद्ध थाना सिहावा में धारा 420, 34 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों के घर में दबिश दी गई। आरोपी सुरेश कुमार सिन्हा उपस्थित मिला, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में अपने साथियों के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। मामले में आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी04 केपी7771 को जब्त किया गया है। अपराध स्वीकारोक्ति व उपलब्ध दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर आरोपी सुरेश कुमार सिन्हा (39)सेमरिया थाना विधानसभा रायपुर जिला रायपुर को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक निर्माण हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। मामले में संलिप्त अन्य आरोपी फरार हैं। जिनकी पतासाजी की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news