राजनांदगांव

हरियर अभियान शुरू
23-Jul-2021 6:39 PM
हरियर अभियान शुरू

साहू समाज के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई।
साहू समाज ने जिला स्तर पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हरियर अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया है। जिसका शुभारंभ गुरुवार को जिला साहू सदन परिसर राजनांदगांव में समाज के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में खुज्जी विधायक छन्नी साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, पूर्व विधायक भोलाराम साहू, जिलाध्यक्ष कमलकिशोर साहू, संरक्षक डॉ. निरेंद्र साहू, जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू ने शामिल होकर समाज द्वारा चलाए जा रहे हरियर अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने समाज द्वारा चलाए जा रहे रचनात्मक कार्यों के लिए समाज के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। साथ ही समाज द्वारा कोरोना संक्रमण काल में समाज के लोगों द्वारा की गई सेवा के लिए धन्यवाद दिया। इसी तरह समाज के ऊपर आने वाले आपदा के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने समाज के लोगों का जबर्दस्ती धर्मांतरण कराए जाने पर चिंता जाहिर की।

जिलाध्यक्ष कमलकिशोर साहू ने बताया कि हरियाली अभियान के तहत प्रत्येक इकाई, ग्राम, परिक्षेत्र, तहसील व जिला स्तर पर हरियर अभियान का आयोजन कर वृक्षारोपण के प्रति लोगों को प्रेरित किया जाएगा। समाज द्वारा 15000 पौधे लगाने वह उसे सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया है। जिला साहू सदन परिसर में शुभारंभ के अवसर पर कई फलदार व छायादार पौधे रोपे गए।

कार्यक्रम में अमरनाथ साहू, विवेक साहू, डीडी साहू, नीरा साहू, अंजू पूरन साहू, चुम्मन साहू, तारा साहू, कुलेश्वर साहू, धरम साहू, भुवाल साहू, अंजोर सिंह साहू, हंसराज साहू, भागवत साहू, घम्मन साहू, हेमंत साहू, इंदु साहू, महेश साहू, सुजाता साहू, सरिता साहू, खिलेश्वरी साहू, रश्मि साहू, देवकुमारी साहू, जमुना साहू, मदन साहू, भागवत साहू, बीडी साहू, नरेश, मनमोहन साहू, पीआर साहू, लविन्द्र साव, डॉ. महेश साहू, इंदु साहू, महेश्वर साहू, तुषार साहू, मोनिका पुरषोत्तम साहू, तुलदास साहू, मनीष साहू, दिनेश साहू, बीआर साहू, नोबेल साहू, पुरषोत्तम साहू, धर्मेन्द्र साहू, मुकेश साहू आदि सहित बड़ी संख्या में सामाजिक समाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news