बलौदा बाजार

बारिश से खेतों में लौटी नमी, धान की फसल को मिला नया जीवन
23-Jul-2021 6:40 PM
बारिश से खेतों में लौटी नमी, धान की फसल को मिला नया जीवन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 जुलाई।
बीते दो-तीन दिनों के दौरान हो रही बारिश ने खेतों की कायाकल्प कर दी है। महज सप्ताहभर पूर्व जिन खेतों में पानी की कमी की वजह से धान की फसल सूखती नजर आ रही थी, उन्ही खेतों में अब बारिश ने धान के छोटे पौधों को संजीवनी दे दी है। कृषि विभाग के विभागीय अधिकारियों ने भी फिलहाल किसी भी प्रकार के नुकसान की बात ना कहते हुए हालिया हुई बरसात से धान की फसल को राहत मिलने की बात कही है, परंतु अभी भी फसल के लिए और बारिश की होने की बात कही है।

एस.एस. पैंकरा, प्रभारी उप संचालक, कृषि विभाग, बलौदा बाजार का कहना है जिले में फिलहाल धान की फसल को किसी प्रकार के नुकसान की स्थिति नहीं है। बीते दो तीन दिनों की बारिश के बाद खेतों में भी पर्याप्त पानी तथा नमी है, परंतु अभी भी खरीफ धान की फसल को और बारिश की आवश्यकता है।

विदित हो कि जिले के अधिकांश ब्लाकों में बीते पखवाड़ेभर से बारिश ना होने तथा तेज धूप तथा गर्मी की वजह से खेतों की नमी खत्म होने से खेत सूखने लगे थे। तेज धूप की वजह से खेतों में बोआई के बाद एक ओर जहां धान के तीन-चार इंच छोटे अंकुर के सूखने का खतरा मंडराने लगा था। वहीं, रोपाई कार्य भी पिछड़ गया था। बारिश ना होने के साथ ही साथ रही-सही कसर तेज धूप तथा गर्मी ने पूरी कर दी थी, जिसने किसानों को चिंतित कर दिया था। जिले में दो-तीन दिनों के दौरान हुई बारिश ने किसानों की चिंता को बहुत हद तक दूर कर दिया है। 

जिले में बीते दस सालों की तुलना में औसत बारिश अभी भी पीछे है तथा जिले में भूजल को रिचार्ज करने के साथ ही साथ आगामी ग्रीष्मकाल तथा आगामी खरीफ तथा रबी की फसलों के लिए अभी भी बारिश कमजोर ही है। बावजूद इसके धान की फसल के लिए हालिया हुई बारिश ने संजीवनी का काम किया है, जिससे धान की फसल फिलहाल संभल गई है। पखवाड़ेभर पूर्व जो खेत बारिश की कमी से सूखने लगे थे तथा खेतों में दरार आ गई थी, बारिश के बाद अब उन खेतों में पर्याप्त नमी है। जिले में 19 तारीख को सिमगा ब्लॉक में 6 मिमी, भाटापारा ब्लॉक में 2 मिमीए बिलाईगढ़ ब्लाक में 1 मिमीए लवन ब्लॉक में 9 मिमीए बलौदा बाजार ब्लाक में 12 मिमी तथा कसडोल ब्लाक में 20 मिमी बारिश हुई है वहीं 20 तारीख को बलौदा बाजार ब्लॉक में सर्वाधिक 48 मिमी बारिश होने के साथ जिलेभर में बारिश हुई है। 

जिले में अब तक हुई बारिश की स्थिति 
जिले में 15 जून से 21 जुलाई तक भाटापारा ब्लाक में सबसे कमजोर 313 मिमी बारिश हुई है। वहीं, बिलाईगढ़ ब्लॉक में 314 मिमीए सिमगा ब्लॉक में 354 मिमी, पलारी ब्लॉक में 382 मिमी, लवन ब्लॉक में 589 मिमी, कसडोल ब्लॉक में 646 मिमी तथा बलौदाबाजार ब्लॉक में सर्वाधिक 670 मिमी बारिश हो चुकी है, परंतु औसत बारिश के मामले में अभी भी काफी पीछे है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news